देश का संविधान और प्रजातंत्र खतरे में : धनजंय मुंडे

0

पिंपरी – विधानपरिषद में विपक्षी दल के नेता धनजंय मुंडे ने गुरुवार को कालेवाडी में एक प्रचार सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपनों का सौदागर बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि, भाजपा देश में हिटलरशाही लाना चाहती है। उसके सांसद कहते हैं कि भाजपा की सत्ता आने पर देश में वापस चुनाव नहीं होंगे। नोटबन्दी कि घोषणा के समान मोदी एक दिन टीवी पर आकर कहेंगे, मित्रों इसके आगे से देश में चुनाव नहीं होंगे। इसके चलते हमारे देश का संविधान और प्रजातंत्र खतरे में आ गया है।

मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस- कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी पार्थ पवार के प्रचारार्थ आयोजित सभा में मुंडे ने प्रधानमंत्री मोदी को सपनों का सौदागर बताते हुए कहा कि, मोदी ने पिछले चुनाव में अच्छे दिन, हर एक को 15 लाख रूपए, हर साल दो करोड़ रोजगार, महंगाई कम करने, कृषि उपज को गारंटी मूल्य देने जैसे कई सपने दिखाए। इसमें से एक भी आश्वासन उन्होंने पूरा नहीं किया। शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने सांसद रहते कोई विकास काम नहीं किया उल्टे प्रधानमंत्री आवास योजना के टेंडर को रद्द करने की मांग राज्य सरकार से की और गरीब बेघरों को घर न मिले इसके प्रयास किये।

लोकसभा चुनाव में मतदान करते वक्त गलती की तो पूरा देश बर्बाद होता है। ऐसे में विचारपूर्वक मतदान करें और देश के संविधान और प्रजातंत्र के लिए खतरा बने लोगों को सत्ता से दूर रखें। यह अपील करते मुंडे ने कहा, पिछले चुनाव में भाजपा ने वादे तो किये मगर छत्रपति शिवाजी महाराज और भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक की एक ईंट तक नहीं रखी। उज्वला योजना, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं से देश को मिला? यह बताना छोड़ मोदी केवल शरद पवार पर टिपणियां कर रहे हैं। सभा के मंच पर राष्ट्रवादी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील, विधायक दिलीप वलसे पाटिल, विधायक दिलीप सोपल, प्रकाश गंभिजे, सुषमा अंधारे, सलक्षणा सलगर आदि उपस्थित थे। 

You might also like
Leave a comment