Corona : अब देश के ‘इन’ राज्यों में कोरोना के पीक का खतरा

corona test

नई दिल्ली – देश में कोरोना के मामले लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम आए लेकिन, मौतों का आंकड़ा बढ़ने का क्रम जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,67,334 नए मामले पाए गए और 4,529 की मौत हुई। जबकि 3,89,851 लोग ठीक हुए।

जानकारों का मानना है कि कई राज्यों में कोरोना का पीक बीत चुका है लेकिन, अब भी कई ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना का पीक आना बाकी है। इस बात को लेकर आईआईटी के वैज्ञानिकों ने चेताया है। तमिलानाडु, पंजाब और असम में कोरोना का पीक अभी बाकी है। यह अंदेशा SUTRA मॉडल के तहत लगाया गया है। SUTRA मॉडल का ही कहना है कि अगले छह से आठ महीने के दौरान कोरोना के मामलों में तीसरी बार उछाल आ सकता है। आईआईटी कानपुj के प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने भी आने वाले पीक को लेकर जवाब दिया।

इस गणितीय मॉडल में कहा गया है कि  दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश में कोरोना का चरम बीत चुका है लेकिन तमिलनाडु, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और असम में पीक बाकी है। मॉडल में बताया गया है कि तमिलनाडु में 29-31 मई के दौरान कोरोना का पीक आ सकता है। वहीं, पुडुचेरी में 19 से 20 मई के दौरान कोरोना का पीक आ सकता है। जबकि असम में 20-21 मई के दौरान कोरोना के पीक के आने का अनुमान जताया गया है। पंजाब में 22 मई से और हिमाचल में 24 मई से कोरोना का पीक देखा जा सकता है। जुलाई के अंत तक कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो जाएगी। छह महीने बाद कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है जिसके बाद कोरोना के मामलों में इजाफा होने के आसार हैं।

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, केरल, सिक्किम, उत्तराखंड, गुजरात, हरियाणा,दिल्ली और गोवा में कोरोना का पीक बीत चुका है।