विदेश से यात्रा करके आने वाले यात्रियों की पुणे एयरपोर्ट पर कोविड जांच की जाएगी

0

पुणे, 16 अक्टूबर – विदेश से सीधे पुणे आने वाली फ्लाइट के यात्रियों की अब पुणे एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की जाएगी। इस जांच की रिपोर्ट आने तक यात्रियों को संस्थात्मक आइसोलेशन में रहना होगा। जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद नेगेटिव आने पर यात्रियों को घर भेजा जाएगा। ऐसे में अब यात्रियों को पूरा आइसोलेशन अवधि होटल में बितानी नहीं पड़ेगी।

कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार विदेश से यात्रा करके आये यात्रियों को 7 दिन जिला प्रशासन दवारा निश्चित किये गए संस्थात्मक आइसोलेशन या होटल में रहना होगा। इसके बाद अगले सात दिन आइसोलेशन अनिवार्य है। इससे गर्भवती महिला, सीनियर सिटीज़न, छोटे बच्चे और बीमार लोगों को अलग रखा गया है। उन्हें घर पर आइसोलेशन में रहना होगा।

जिला प्रशासन दवारा आरटी-पीसीआर नेगेटिव की मुहर लगाई जाएगी। जबकि यात्री के पॉजिटिव आने पर हॉस्पिटल भेजा जाएगा। जांच की यह सुविधा यात्रियों के लिए अनिवार्य नहीं है। पुणे एयरपोर्ट के डायरेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल यात्रियों के लिए जांच की सुविधा की व्यवस्था की गई है। लेकिन यह अनिवार्य नहीं है। आइसोलेशन से बचना है तो इस सुविधा का फायदा लिया जा सकता है।

You might also like
Leave a comment