Coronavirus : 24 घंटे में देशभर में 1396 नए मामले, 85 जिलों में 14 दिनों से कोई मामला नहीं

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। देश-विदेशों में हर दिन हजारों की संख्या में मौत हो रही है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1300 से भी ज्यादा मौतें हुई है। इसके साथ ही वहां मौत का आकड़ा 60 हजार के करीब पहुंच गया है। बात करें भारत की तो यहां कोरोना से अब तक 881 लोगों को जान जा चुकी है। 28,380 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें 6362 लोग ठीक भी हो चुके है।

 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1396 नए मामले सामने आए हैं वहीं, 381 लोग ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ देश में इस घातक वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27892 हो गई है। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़कर 22.17 हो गया है। कल की अपेक्षा आज कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। बता दें कि रविवार को कोरोना के दो हजार के करीब मामले सामने आए थे जो कि आज कोरोना के नए मामले 1396 आए हैं।

85 जिलों में 14 दिनों से कोई मामला नहीं
देश के 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 16 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं 85 जिले ऐसे भी हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

– कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 9 नए मामले।
– कोरोना से महाराष्ट्र पुलिस के एक जवान की मौत
– उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना से 31 लोगों की मौत
– पश्चिम बंगाल में कोरोना के 47 नए मामले
– यूपी में कोरोना के कुल 1955 पॉजिटिव मामले
– बिहार में आज 17 नए केस, कुल 307 संक्रमित
– हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 299 हुई

आइसीएमआर ने राज्यों को जारी की नई एडवाइजरी –
आइसीएमआर ने रैपिड ऐंटी बॉडी टेस्ट को लेकर राज्यों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। ग्वांझू वोंडफो बायोटेक ( Guangzhou Wondfo Biotech) और झुहाई लीवजॉन डायग्नोसिट्क्स के किट (Zhuhai Livzon Diagnostics kits) नहीं इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

You might also like
Leave a comment