Coronavirus : महाराष्ट्र में मामले होते जा रहा गंभीर, मरीजों की संख्या 10 हजार के पार, 459 की मौत

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन –  कोरोना वायरस का असर अब भारत में पूरी तरह दिखने लगा है। यहां मरीजों की संख्या 34,863 हो गयी है। जबकि 1,154 की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 9,059 लोग ठीक हो चुके है। महाराष्ट्र में इस बीमारी का संक्रमण काफी तेजी से फैलता ही जा रहा है। महाराष्ट्र से गुरुवार को 583 पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 10 हजार 498 हो गए। जिसमें 459 की मौत हो चुकी है।

राज्य में स्थिति गंभीर होती दिख रही है। सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा कई कदम उठाये गए है। जिसके बावजूद यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जो एक चिंताजनक है।  राज्य में अबतक सामने आए कुल मामलों में से 7061 केस अकेले मुंबई से ही सामने आए हैं। गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस की वजह से 27 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 459 हो गए।

गुरुवार को हुई 27 मौतों में से 20 मामले मुंबई, 3 पुणे, 2 ठाणे,  1 नागपुर और 1 रायपुर से सामने आया। वहीं मुंबई के धारावी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आने के साथ ही क्षेत्र में अभी तक 369 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

You might also like
Leave a comment