Coronavirus Maharashtra Police | राज्य के 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित; IPS सहित 316 अधिकारी संक्रमित, 24 घंटे में 276 पुलिस को कोरोना

0

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बहुत तजी से बढ़ रहा है। इसका असर राज्य के पुलिस दल (Coronavirus Maharashtra Police) पर भी दिख रहा है। तीसरी लहर (Third Wave) में राज्य के 1 हजार 39 पुलिस को कोरोना संक्रमण (Coronavirus Maharashtra Police) हो चुका है। इसके साथ ही कुछ आईपीएस अधिकारियों (IPS officer) को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 276 पुलिस कोरोना संक्रमित (Coronavirus) हुए हैं।

 

अभी राज्य में नाईट कर्फ्यू (Night curfew) लगाया गया है। लोग भीड़ न करें, इसलिए पुलिस सड़क पर उतर कर बंदोबस्त में लगी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण (Corona infection) बढ़ रहा है। दूसरी ओर 55 साल से अधिक के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी  (Coronavirus Maharashtra Police) को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) देने का सुझाव राज्य सरकार (State Government) ने दिया है।

 

इसलिए बंदोबस्त व नियमित काम के लिए मेनपावर उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है। कई पुलिस थाने (Police Station) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों (Senior Police Officer.) को एक साथ ही कोरोना हो गया हौ। उन्हें आईसोलेट किया गया है। ऐसी स्थिति में मुंबई, पुणे सहित अन्य बड़े शहरों में परेशानी आ रही है। अब तक 9 हजार पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण (Coronavirus Maharashtra Police) हुआ था। इसमें 100 से अधिक की मौत हो गई है। हाल ही में मुंबई और ठाणे शहर में 2 पुलिसकर्मी की मौत हुई है।

 

 

Shivsena MLA Shahajibapu Patil | तालुके में सेना को सिर्फ 1100 वोट मिले थे, भाजपा के सपोर्ट से चुनकर आए, शिवसेना विधायक का चौंकानेवाला खुलासा

Rajesh Tope | कोरोना की तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा महाराष्ट्र? सिनेमा हॉल, नाट्यगृह, मंदिर बंद होंगे? स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी चेतावनी

Maharashtra Police | दुखद! ट्रैक्टर और कार दुर्घटना में दो पुलिसकर्मी की मौके पर मौत; 2 पुलिस गंभीर रूप से घायल

Coronavirus Cases Today in India | देश में कोरोना बेकाबू, गुरुवार को 1 लाख 17 हजार नए केस, ओमीक्रॉन का आंकड़ा 3000 के पार

You might also like
Leave a comment