विशेषज्ञ की चेतावनी, अगर ‘लॉकडाउन’ का पालन नहीं किया तो बहुत बढ़ जायेगा संक्रमण, न उठाये जोखिम

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ। भारत में इन दिनों लॉकडाउन शुरू है। जिससे सभी विषेशज्ञ सही मान रहे है। विषेशज्ञों का कहना है कि यही एक मात्र उपाय है जिससे हम कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकते है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि लोगों को कोरोना के खतरे को कम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करना होगा क्योंकि अब लोगों ने घरों में ही रहने के नियमों का पालन नहीं किया तो सामुदायिक स्तर पर संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।

देश के प्रमुख अस्पताल समूहों के डॉक्टरों ने यह चेतावनी भी दी है कि लॉकडाउन से ही यह संक्रमण रुक सकती है। एक डॉक्टर के मुताबिक, हजारों लोग हाल ही में दूसरे देशों से लौटे हैं और इनमें कई का अभी पता चलना है। कई स्क्रीनिंग नहीं करा रहे और कई घर में पृथक रहते हुए भी घूम रहे हैं। उसके बाद गरीब लोग एक दूसरे से दूसरी जगह जा रहे हैं तो ऐसे में भी संक्रमण का खतरा है। आगे उन्होंने बताया कि भारत की जनसांख्यिकी और भूगोल अमेरिका, इटली तथा दक्षिण कोरिया जैसे अन्य देशों से बहुत अलग है। ऐसे में हमे और सतर्क रहने की जरुरत है।

You might also like
Leave a comment