अगले कुछ घंटों में देश के इन भागों में तेज हवा और बारिश का अनुमान

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –  मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटे के दौरान यूपी के अलीगढ़ और कासगंज, हरियाणा के रेवाड़ी, बावल, मानेसर, गुरुग्राम, रोहतक, भिवाड़ी, नूह, सोहना, पलवल, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ व दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं और आंधी भी चलेंगी। बता दें कि मॉनसून की वजह से महाराष्ट्र और ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश भी हुई है।

मानसून अच्छी प्रगति पर : स्काई मेट वेदर अपडेट के मुताबिक 12 जून को भी मानसून ने अच्छी प्रगति की और यह मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में आगे बढ़ा है। तेलंगाना के सभी हिस्सों को मानसून ने कवर कर लिया है। विदर्भ मं् भी मॉनसून पहुंच और छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों में प्रगति करते हुए ओडिशा के अधिकांश हिस्सों को पार कर लिया है। मौसम के जानकारों ने इस वर्ष अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। इस पूर्वानुमान से खेती-किसानी में लगे लोगों को बड़ी राहत मिली है।

You might also like
Leave a comment