सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! तेजी के बाद अब तक सोना-चांदी हो चुके हैं 8000 से ज्यादा सस्ते, और कम हो सकते है दाम

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल तेजी के बाद अब तक सोना-चांदी 8000 से ज्यादा सस्ते हो चुके हैं। जानकारों का कहना है कि कीमतें और गिर सकती है। ये सब अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व का कमाल है। उन्होंने ही अर्थव्यवस्था की रिकवरी को लेकर अच्छी उम्मीद बंधाई है। इस वजह से अमेरिकी डॉलर में बड़ी गिरावट के बाद अब सुधार आ रहा है। इन्हीं संकेतों का असर बुलियन मार्केट यानी सोने और चांदी की कीमतों पर दिख रहा है।

7 अगस्त को रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद सोने के दामों में गिरावट जारी है। इस दौरान घरेलू बाजार में सोने के दाम अपने उच्चतम स्तर से 4200 रुपये और चांदी 8860 रुपये सस्ती हो चुकी है। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 53,084 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 52,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, मुंबई में 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम गिरकर 52390 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई।

और कम हो सकते है दाम –
जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और गिर सकती है। उनका कहना है कि अमेरिकी डॉलर में आ रही मजबूती का असर सोने पर दिखेगा। साथ ही, दुनियाभर में फिर से निवेशकों ने शेयर बाजार की ओर रुख किया है।

तेजी के बाद अब तक सोना-चांदी हो चुके हैं 8000 से ज्यादा सस्ते –
अगस्त के पहले कारोबारी हफ्ते में सोना 2302 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 10243 रुपये महंगी हुई। 3 अगस्त को सोना 53976 रुपये प्रति 10 ग्राम पर एक नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ और इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार यानी 7 अगस्त को सर्वोच्च शिखर पर जा पहुंचा। सोने का हाजिर भाव इस दिन 56126 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जहां तक चांदी की बात है तो इसका हाजिर भाव इस दौरान 64770 रुपये से 75013 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।

अगस्त के दूसरे कारोबारी सप्ताह (10 से 14 अगस्त के बीच) में सोने की कीमतों में गिरावट शुरू हुई। 10 अगस्त को सोने का सर्राफा बाजार में 55,515 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो 17 अगस्त तक आते-आते 2641 रुपये गिरकर 52874 रुपये रह गया। वहीं चांदी 5840 रुपये कीका झटका सहकर 67768 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. मौजूदा हफ्ते में भी सोना 2000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है।

You might also like
Leave a comment