Baramulla Encounter : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सेना ने 2-3 आतंकियों को घेरा

0

बारामूला : ऑनलाइन टीम – जम्मू-कश्मीर में बारामुला के सलोसा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन को बारामुला पुलिस, सेना की 52-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। फ़िलहाल सेना ने 2-3 आतंकी को घेर लिया है। ऑपरेशन चल रहा है।

बता दें कि सुरक्षाबलों को बारामुला में क्रीरी इलाके के सलोसा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। मारे गए आतंकी की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया था। इस आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे।

You might also like
Leave a comment