हाफिज सईद को फिर चुपचाप जेल से छोड़ा, लाहौर स्थित उसके घर लखवी मिलने पहुंचा

0

इस्लामाबाद. ऑनलाइन टीम : आतंक परस्त पाकिस्तान बार-बार चेहरे पर मुखौटे लगाकार दुनिया को अपनी नौटंकी दिखाता रहता है। आतंकियों के सामने घुटने टेक चुकी इमरान सरकार का एक और झूठ इसमें जूट गया है। पाक ने दुनिया को बताया था कि  कुख्यात आतकंवादी और 26/11 मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद पाकिस्तान की जेल में सजा काट रहा है, लेकिन यह बात सच नहीं। सच तो यह है कि वह लाहौर के जोहार टाउन स्थित अपने घर में मौज कर रहा है। जेल से चुपचाप उसे बाहर निकाला जा चुका है, ताकि वह वहीं से आतंकवादी गतिविधियां चला सके।

सईद को आधिकारिक रूप से जुलाई 2019 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इस साल फरवरी में टेरर फाइनेंसिंग केस में उसे 10 साल छह महीने जेल की सजा सुनाई गई। इसे अमेरिका की ओर से एक अहम कदम बताया गया था। पिछले सप्ताह दो अन्य मामलों में उसे सजा सुनाई गई है। हाफिज सईद की गिरफ्तारी और दोषी करार दिए जाने को इमरान खान सरकार की ओर से फाइनेंशल एक्शन टास्क फोर्स द्वारा ब्लैक लिस्ट किए जाने से बचने के प्रयास के रूप में देखा गया।

पाकिस्तान पर करीब से नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि हाफिज सईद को जेल में नहीं रखे जाने का इनपुट आतंकवाद को लेकर इस्लामाबाद के पुराने रुख के मुताबिक ही है। एक विशेषज्ञ ने यह भी कहा कि जब हाफिज सईद को 10 साल 6 महीने की सजा सुनाई गई तो वे शुरू में हैरान थे और इसकी व्याख्या इस रूप में की गई कि सईद ने पाकिस्तानी डीप स्टेट के लिए अपनी उपयोगिता को रेखांकित किया है। 9/11 हमलों के बाद सईद को कई बार गिरफ्तार किया गया, लेकिन दबाव कम होते ही उसे हर बार छोड़ दिया गया।

इस बार भी ऐसा ही हुआ है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के हवाले ये सूत्रों ने यह दावा करते हुए बताया कि हाफिज लाहौर के कोट लखपत जेल में नहीं है। वह ज्यादातर घर पर ही रहता है और वह ऐसी कस्टडी में है, जहां उसके घर पर उससे मेहमान भी मिलने आ सकते हैं। इसकी पोल तब खुली, जब आतंकीजकी-उर रहमान लखवी उससे मुलाकात करने पहुंचा। कहा जाता है कि उनकी मुलाकात का उद्देश्य आतंकवाद के लिए फंड जुटाने पर केंद्रित था। हाफिज सईद की तरह रहमान लखवी पर भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। रहमान लखवी लश्कर-ए-तैयबा के जिहाद विंग का ऑपरेशनल कमांडर है।

भारतीय अधिकारियों ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हाफिज सईद की न्यायिक हिरासत को लेकर पाकिस्तान ने किस तरह का पेपरवर्क किया है। इंटेलिजेंस अधिकारी ने कहा, ”उपलब्ध जानकारियों के आधार पर हमारी समझ है कि यह अनौपचारिक व्यवस्था हो सकती है। हमें इस बात कि जानकारी नहीं है कि क्या हाफिज सईद के घर को जेल घोषित करने के लिए किसी ऑर्डर को नोटिफाई किया गया है या नहीं।”

You might also like
Leave a comment