कोरोना से बचना है तो खुली हवा और धूप में बैठें, वैज्ञानिक की सलाह

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस ने इन दिनों पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। सभी देश इससे परेशान है। इससे बचने के लिए डॉक्टर और वैज्ञानिकों द्वारा अलग-अलग तरीके अपनाये जा रहे है। ऐसे ही एक और दावे किये जा रहे है। यह दावा ब्रिटिश वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है कि ताजा हवा और धूप में समय बिताने से कोरोना वायरस से संक्रमित होने का जोखिम कम हो सकता है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक, बाहर की सतहों पर मौजूद वायरस धूप की रोशनी के संपर्क में आकर जल्द ही नष्ट हो जाते हैं। धूप से विटामिन डी का स्तर भी बढ़ता है, जो कोरोना वायरस से बचाव में बेहद अहम पाया गया है। वैज्ञानिकों ने कहा कि वायरस सूरज की रोशनी में बाहर की सतहों पर जीवित रहने में कम सक्षम होते हैं, क्योंकि पराबैगनी किरणें उनकी आनुवंशिक सामग्री को क्षतिग्रस्त कर देती हैं। प्रोफेसर पेन की सलाह पर सरकार ने लोगों को बाहर जाकर व्यायाम करने और पार्कों में धूप में बैठने की अनुमति दे दी है।

हालांकि, इस दौरान उन्हें सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। वैज्ञानिकों की सलाह को मानते हुए 52 दिनों के लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पाबंदियों में पहली ढील दी है।

You might also like
Leave a comment