पुणे में बनेंगे तीन बड़े कोविड हॉस्पिटल

0

पुणे। पुलिसनामा ऑनलाइन – महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अस्पतालों में बेड्स की कमी खल रही है। खासकर ऑक्सिजन और वेंटिलेटर की सुविधा वाले बेड्स कमी ज्यादा महसूस हो रही है। इस पृष्ठभूमि पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने जिला प्रशासन को पुणे में कोविड-19 के इलाज के लिये तीन “बड़े” कोविड सेंटर स्थापित करने के आदेश दिये हैं। साथ ही इसके लिए राज्य सरकार से यथासंभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया।

पुणे में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिये पुणे दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि कुछ निजी अस्पतालों द्वारा ज्यादा शुल्क वसूले जाने की भी शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि इन बिलों की स्वतंत्र लेखाकारों से जांच कराई जाएगी। उन्होंने जिले और नगर निकाय के अधिकारियों को अगस्त के अंत के परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए पुणे और आसपास के इलाकों में स्वास्थ्य आधारभूत ढांचे को और मजबूत करने को कहा। यहां प्रशासन की ओर से भी जानकारी दी गई कि पुणे में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के उपचार के लिये 800 बिस्तरों वाला विशाल केंद्र स्थापित किया जाएगा।

संभागीय आयुक्त कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में महापौर मुरलीधर मोहोल, संभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर, संभागीय आयुक्त कार्यालय के विशेष कार्य अधिकारी सौरभ राव, जमाबंदी आयुक्त एस. चोक्कलिंगम, जिलाधिकारी नवल किशोर राम, पुणे मनपा आयुक्त विक्रम कुमार, पिंपरी चिंचवड मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर, पुलिस आयुक्त डॉ. के. व्यंकटेशम, पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास दिवसे, सहकार आयुक्त अनिल कवडे, भूजल सर्वेक्षण व विकास यंत्रणेचे संचालक कौस्तुभ दिवेगावकर, पुणे मनपा की अतिरिक्त आयुक्त रुबल अग्रवाल, शांतनु गोयल, पुलिस अधीक्षक संदीप पाटील, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद, निवासी उपजिलाधिकारी डॉ.जयश्री कटारे, सरकार के चिकित्सा सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंके, ससून के अधिष्ठाता डॉ. मुरलीधर तांबे आदि उपस्थित थे।

You might also like
Leave a comment