लखनऊ एयरपोर्ट आज से अडाणी समूह के हाथों में, 50 वर्षों के लिए सौंपी गई कमान

0

लखनऊ. ऑनलाइन टीम – लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सोमवार से निजी हाथों में चला गया। अब अडाणी ग्रुप इसके विकास, प्रबंधन और वित्तीय मामलों के फैसले लेगा। अडाणी समूह को 50 सालों के लिए एयरपोर्ट की कमान सौंपी गई है। तीन साल तक वह एयरपोर्ट प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगा। एयरपोर्ट निदेशक को छोड़कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 124 एक्जीक्यूटिव और नॉन एक्जीक्यूटिव अधिकारी व कर्मचारी पहले की तरह ही काम करेंगे, लेकिन निर्देशन अडाणी ग्रुप के अधिकारियों का रहेगा।

एयरपोर्ट पर फिलहाल किसी सुविधा का शुल्क नहीं बढ़ेगा। जानकारी के अनुसार, पिक एंड ड्रॉप को निशुल्क किया जा सकता है। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट की तर्ज पर यहां भी सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी है। इसमें यात्रियों के बैठने से लेकर एसी लाउंज को बेहतर बनाया जाएगा। यह एक तरह से संयुक्त प्रबंधन का समझौता है, जो एक साल तक चलेगा। इसके बाद दो साल के लिए यही कर्मचारी डीम्ड डेपुटेशन पर अडाणी ग्रुप के लिए काम करेंगे। शनिवार को दिल्ली से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की टीम तैयारियों का जायजा लेने लखनऊ पहुंची थी।

सीआईएसएफ, फायर फाइटिंग भी प्राइवेट हाथों में : अमौसी एयरपोर्ट पर अर्द्ध सैनिक बल सीआईएसफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है। एयरपोर्ट प्राइवेट हाथों में जाने के बाद आज से यह भी अडाणी ग्रुप के निर्देश पर काम करेगा। फायर फाइटिंग सिस्टम और इंजीनियरिंग सेवाएं भी समूह के अधिकारी संभालेंगे।

मालूम हो कि लखनऊ एयरपोर्ट से विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस संचालित होती हैं, इनमें जेट कनेक्ट, जेटलाइट, जेट एयरवेज की उड़ानें शामिल हैं। यहां यात्रियों की संख्या भी अच्छी-खासी है। अब इसके सौंदर्यीकरण में चार चांद लगाने की योजना है।

You might also like
Leave a comment