महाराष्ट्र : जिलेटिन प्रकरण के तार उपराजधानी तक पहुंचे ; NIA  नागपुर में ? 

0

नागपुर, 18 जून : तालिबानी समर्थक को कस्टडी में लेने के साथ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की गिरफ़्तारी के बाद आगे की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) के नागपुर में दाखिल होने की जानकारी मिली है।  लेकिन सीनियर अधिकारियों ने इस जानकारी को ख़ारिज कर दिया हैं. जिलेटिन प्रकरण से जुड़े मामले के नागपुर पहुंचने की बात कही जा रही है।

दूसरी तरफ पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की 100 करोड़ मांगने के मामले में ईडी ने बुधवार को तीन जगहों पर छापे मारे।  साथ ही तालिबानी समर्थक अफगानी युवक नूर मोहम्मद को नागपुर पुलिस ने कस्टडी में लिया है।  इन सभी बातों को देखते हुए एनआईए की तुम के नागपुर पहुंचने की खबर हवा की तरह नागपुर में फ़ैल गई है।

गुरुवार की रात एनआईए की टीम के नागपुर में दाखिल होने की खबर से उपराजधानी में खलबली मच गई।  लेकिन इस खबर की स्थानीय मशीनरी से  संबंधित किसी भी एजेंसी ने पुष्टि नहीं की है।

प्रदीप शर्मा गिरफ्तार

उधोगपति मुकेश अंबानी के ऐंटिलिया घर के बाहर स्कार्पियो कार में मिले विस्फोटक और कार के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या की जांच एनआईए कर रही है।  इस जांच के दौरान पहले मुंबई पुलिस के पूर्व एपीआई सचिन वाझे को गिरफ्तार किया गया है।  इसके बाद गुरुवार को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया।

ऐंटिलिया विस्फोट प्रकरण  व मनसुख हिरेन हत्या मामले में एनआइए ने गुरुवार की सुबह प्रदीप शर्मा के घर पर छापा मारा था।  उनसे एनआईए के अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की।  पूछताछ पूरी होने के बाद एनआईए ने प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
You might also like
Leave a comment