संजय राऊत ने भाजपा विधायक व भीमा-पाटस सहकारी कारखाना के चेयरमैन राहुल कुल के खिलाफ सीबीआई से की शिकायत

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – MP Sanjay Raut – MLA Rahul Kul – Bhima-Patas Sugar Factory – CBI | शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत ने कुछ दिनों पूर्व पुणे जिले के दौंड तालुका के भीमा पाटस सहकारी शक्कर कारखाना में हुए कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा के विधायक और कारखाना के चेयरमैन राहुल कुल पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया था. इस मामले में ईडी और सीबीआई से जांच कराने की भी मांग सांसद राऊत ने की थी, लेकिन शिंदे-फडणवीस सरकार और संबंधित जांच एजेंसियों की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए गए. इसलिए सांसद राऊत ने अब सीधे केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को लिखित शिकायत की है. (MP Sanjay Raut – MLA Rahul Kul – Bhima-Patas Sugar Factory – CBI)

 

सांसद संजय राऊत ने इस संदर्भ में आज ट्वीट कर विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि भीमा-पाटस सहकारी शक्कर कारखाना में कुछ करोड़ की गड़बड़ी के मामले में मेरे द्वारा की गई शिकायत की शिंदे-फडणवीस सरकार और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अक्षम्य उपेक्षा की है. इसलिए मैंने अब सीधे सीबीआई से मदद मांगी है. आगे क्‍या होता है आप देखे. यह संजय राऊत ने कहा है. भीमा पाटस सहकारी शक्कर कारखाना की गड़बड़ी के मामले में सांसद संजय राऊत ने मार्च 2023 में प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ अन्‍य जगहों पर पत्र व्यवहार किया था.

 

शिकायत करने के बाद भाजपा विधायक राहुल कुल से पूछताछ नहीं की गई और
राज्य सरकार और संबंधित जांच एजेंसियों ने कोई भी कदम नहीं उठाए.
इसलिए आखिरकार संजय राऊत ने सीधे सीबीआई से लिखित शिकायत की है.
उन्होंने आखिर क्‍या शिकायत की है यह उन्होंने ट्वीट कर बताया है.

 

Web Title :- Shivsena MP sanjay raut approches to cbi in bjp mla rahul kul bhima patas suger factory

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणे महानगरपालिका : शहर में जल्‍द सप्ताह में एक दिन पानी कटौती ! अल निनो के मद्देनजर मनपा की तैयारी शुरू

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

You might also like
Leave a comment