राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे ने दिया इस्तीफा 

0

पिंपरी :  पोलीसनामा ऑनलाईन – मावल लोगसभा चुनाव क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार की हार होने के बाद यहां राजनीतिक उठा-पटक शुरू हो गई है। पार्टी के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे ने हार की जिम्मेदारी स्वीकारते हुये अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्थ पवार का यह पहला चुनाव था और शरद पवार के पोते व अजीत पवार के पुत्र होने से यह चुनाव प्रतिष्ठा का हो गया था।

उनको जीताने के लिए शरद पवार छोड़कर संपूर्ण पवार परिवार ने मावल में डेरा डाल दिया था, लेकिन शिवसेना के श्रीरंग बारणे ने पार्थ को दो लाख वोटों के अंतर से हरा दिया। नतीजे घोषित होते ही पार्थ की हार की तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिली। हार की जिम्मेदारी लेते हुये संजोग वाघेरे ने शहराध्यक्ष का इस्तीफा दिया। वाघेरे ने कहा कि ऐसी हार होगी, सोचा नहीं था, लेकिन जनादेश हमें मंजूर है। काम करने के बावजूद मिली हुयी असफलता चौंकाने वाली है। आज का रिजल्ट आश्चर्यजनक व अनाकलनीय है। ईवीएम में गड़बड़ी होने का संदेह भी वाघेरे ने व्यक्त किया।

You might also like
Leave a comment