धारावाहिक में आपत्तिजनक टिप्पणी पर आक्रोश, देश भर में आंदोलन की चेतावनी

0

लखनऊ. ऑनलाइन टीम – शिया समुदाय ने इस्लाम में पवित्र स्थल माने जाने-वाले ‘इमामबाड़ा’ को लेकर एक टीवी धारावाहिक में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कड़ा एतराज जताया है। आरोप है कि एक चैनल पर गत 24 जुलाई की रात प्रसारित किये गये धारावाहिक ‘मैडम सर- कुछ बात है, क्योंकि जज्बात है’ में इमामबाड़े को लेकर घोर आपत्तिजनक बातें कही गयी हैं। ‘ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड’ के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इनसे मुसलमानों खासकर शिया मुसलमानों की भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है।

भेजा है कानूनी नोटिस : बोर्ड के विधिक संयोजक अफजल इमाम सैयद के अनुसार, गत 25 जुलाई को कानूनी नोटिस भेजा गया है। उसमें बिना शर्त माफी मांगने की बात कही गई है और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और देश भर में आंदोलन किया जाएगा।

मुकदमा दर्ज कराने का आह्वान : इस बीच, शिया समुदाय के एक अन्य धर्म गुरु एवं ऑल इंडिया शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने आह्वान किया है कि हिंदुस्तान भर से शिया समुदाय के तमाम लोग इस चैनल के खिलाफ मुकदमे दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई करें।

You might also like
Leave a comment