Pune Crime | प्रेमी द्वारा शादी करने से इंकार करने पर 24 वर्षीय गर्भवती युवती ने की आत्महत्या ; दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | प्रेमी ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद गर्भवती युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी सहित उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Pune Crime)
आत्महत्या करने वाली युवती पर्वती पायथा के जनता कॉलोनी में रहती थी. इस मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी संग्राम उर्फ पिटया विलास पानसरे, उसकी मां, मौसी और एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में 24 वर्षीय युवती की मां ने दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. युवती का संग्राम के साथ प्रेम संबंध था. दोनों परिवार को उनके प्रेम संबंध की जानकारी भी थी. दोनों शादी भी करने वाले थे. इसी बीच युवती गर्भवती हो गई. इसके बाद आरोपी प्रेमी ने उस पर संदेह किया और उसे प्रताड़ित करना शुरू किया. (Pune Crime)
संग्राम ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया.
पांच दिन पूर्व युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
उसका अंतिम संस्कार होने के बाद युवती की मां ने
दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
इसके बाद पुलिस ने युवती को प्रताड़ित कर उसे आत्महत्या के
लिए उकसाने के मामले में उसके प्रेमी संग्राम और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Web Title :- Pune Crime | 24-year-old pregnant woman commits suicide after boyfriend refuses marriage; Crime in Dattawadi Police Station
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट
Pune CP Ritesh Kumar | रितेश कुमार ने स्वीकार किया पुणे पुलिस कमिश्नर का कार्यभार