Beed ACB Trap | अनुदान के चेक पर सरपंच मां का सिग्नेचर देने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, बेटे पर एसीबी ने किया FIR

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Beed ACB Trap | अनुदान के चेक पर सरपंच मां का सिग्नेचर देने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले सरपंच के बेटे के खिलाफ बीड एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज किया है. इस मामले में सुधाकर नंदू उगलामुगले (34, नारेवाडी, तालुका. केज, जिला बीड) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बीड के एसीबी की टीम ने 21 सितंबर 2022 को इस आरोप की जांच की थी. (Beed ACB Trap)

 

इस मामले में 65 वर्षीय व्यक्ति ने बीड एसीबी से इसकी शिकायत की है. आरोपी सुधाकर उगलामुगले की मां आशाबाई उगलामुगले नारेवाडी की सरपंच है. शिकायत को अपने बेटे के नाम पर मनरेगा के तहत मंजूर जल सिंचाई कुएं के कुशल कामगार के अनुदान चेक पर सरपंच का सिग्नेचर चाहिए था. चेक पर सिग्नेचर करने और ग्राम सेवक को देने के लिए सुधाकर ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. (Beed ACB Trap)

बीड एसीबी की टीम ने 21 सितंबर 2022 को इस शिकायत की जांच की.
जांच में पता चला कि अनुदान की रकम के चेक पर आरोपी ने अपनी सरपंच मां का
सिग्नेचर देने और ग्राम सेवक के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत पाने का प्रयास किया.
इस मामले में सुधाकर उगलामुगले के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून के
तहत केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस सुप्रिटेंडेंट संदीप आटोले,
अपर पुलिस सुप्रिटेंडेंट विशाल खांबे, पुलिस सब सुप्रिटेंडेंट शंकर शिंदे के
मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर अमोल धस, पुलिस कांस्टेबल भरत गारदे,
अविनाश गवली चालक गणेश म्हेत्रे की टीम ने की.

 

Web Title :- Beed ACB Trap | 20,000 rupees bribe demand to get sarpanch’s mother’s signature on subsidy cheque, FIR from Mulawar ACB

 

इसे भी पढ़ें

 

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट

Pune Crime | काजू कतली मुफ्त में नहीं देने पर फायरिंग; सिंहगढ़ रोड के मिठाई दुकान की घटना

Pune CP Ritesh Kumar | रितेश कुमार ने स्‍वीकार किया पुणे पुलिस कमिश्‍नर का कार्यभार

You might also like
Leave a comment