Pune Crime News | भीख मांगने के लिए अपनी ही बेटी को बेच दिया; देववाले समाज के पंचों सहित १५ लोगों पर केस दर्ज

Yerwada Police Station

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | भीख मांगने के लिए अपनी चार वर्षीय बेटी को उसके माता पिता द्वारा २ हजार रुपए में बेचने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसका पता लगाकर बच्ची खरीदने वाले एक दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मरीआई देववाले के १० पंचों सहित १५ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

इस समाज के कुछ युवाओं ने इस बिक्री का विरोध किया था. लेकिन जात पंचायत के पंचों ने धमकाया कि किसी ने विरोध किया या पुलिस के पास गए तो उसे जाति से बाहर कर दिया जाएगा. इन सभी पर पंचायत सदस्यों की दहशत होने और वे ब्याज पर पैसे देते है इसलिए घबराकर सभी लोग चुप हो गए. इस मामले में एड् शुभम शंकर लोखंडे (उम्र २६, नि. वैदुवाडी, हडपसर) ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.(Pune Crime News)


इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता वकील है. उनके पहचान के व्यक्ति ने उन्हें इस घटना की जानकारी दी. एक महिला पिछले २ महीने से कल्याणीनगर, विमाननगर भाग में ४ से ५ वर्ष की बच्ची से भीख मंगवाती नजर आ रही है. भीख नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट करती है. उन्होंनें अधिक जानकारी निकाली तो पता चला कि अहमदनगर के एक दंपति को ६ बेटियां है. उनसे इन तीनों ने समाज के पंचों की सहमति से २ हजार रुपए में बेच दिया है. इसके लिए जात पंचायत द्वारा पैसे लेने की जानकारी सामने आई है.

इस समाज के चार लोगों ने बच्ची को बेचा नहीं जाए इसलिए इसका विरोध किया.
लेकिन समाज के १० पंचों ने उनकी बात नहीं सुनी. उसे बच्ची बेचने को मंजूरी दे दी.
विरोध करने पर जाति से बाहर करने का जाति पंचायत ने निर्णय सुनाया.
इसके बाद शिकायतकर्ता को यह बात समझ में आई. उन्होंने पुलिस के पास पहुंचकर इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने इस बच्ची को खरीदने वाले दो लोगों को कब्जे में लिया है.

इस बीच इस बच्ची को दत्तक लेने का बच्ची को खरीदने वाले दंपति ने किया है. पुलिस उपनिरीक्षक नांगरे मामले की जांच कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | हडपसर: जमीन डील को लेकर धमकाने पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कश्मीर घाटी के ताइक्वांडो खिलाड़ी मुशर्रफ कयूम को मिला ‘पुनीत बालन ग्रुप’ का साथ

पुणे के बुधवार पेठ में क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग की फिर से बड़ी कार्रवाई!
नाबालिग लड़की के साथ 7 बांग्लादेशी नागरिकों को पकडा (Video)