चतुश्रृंगी परिसर में दहशत पैदा करने वाले शातिर पर MPDA कानून के तहत कारवाई, पुलिस आयुक्त की 9 वी कारवाई

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन –  Pune Crime News | चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन की सीमा में अपराध करने वाले शातिर अपराधी रघुनाथ रामगुडे (20, नि. सर्वे नं. 127, सुतारवाडी, पाषाण) के खिलाफ पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई की है. उसे कोल्हापूर के सेंट्रल जेल में वर्ष भर के लिए भेज दिया है. (Pune Crime News)

 

रणजीत रामगुडे पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. उसने अपने साथियों के साथ चतुश्रृंगी और शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में धारदार हथियार से हत्या के प्रयास सहित दंगा, गैरकानूनी रुप से हथियार रखने, जख्मी करने और वाहनों में तोड़फोड़ करने जैसे गंभीर अपराध किए है. पिछले पांच वर्षों में उसके खिलाफ 5 मामले दर्ज हुए है.
उसके आपराधिक कारनामों की वजह से परिसर की
सार्वजनिक कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई थी.
उससे खतरा होने की वजह से नागरिक उसके खिलाफ खुलकर सामने नहीं आते थे.

 

उसे दूसरे जेल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी पांढरे,
पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम), अंकुश चिंतामण और पीसीबी के
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुरेखा वाघमारे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार को भेजा था.
पुलिस आयुक्त ने उसे वर्ष भर के लिए कोल्हापुर के सेंट्रल जेल भेज दिया है.
पुलिस आयुक्त की यह 9वीं एमपीडीए कानून के तहत की गई कार्रवाई है.

 

Web Title :-  Pune Crime News | Action under MPDA Act against innkeeper who created terror in Chathushringi area, 9th action of Police Commissioner

 

इसे भी पढ़ें

 

गांवों को अलग कर अलग नगरपालिका या महानगरपालिका बनाने की मांग राजनीतिक !

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में युवक पर केस दर्ज

ट्रेडिंग के लिए दिए पैसे पर 10 फीसदी का ब्याज ! लॉस कर 99 लाख की ठगी, चंदन नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

You might also like
Leave a comment