पुणे क्राइम न्यूज : उत्तमनगर पुलिस स्टेशन – ग्राम सेवक का अपहरण कर वसूली रंगदारी; कार के सामने तोड़ी बीयर की बोतल, फार्म हाउस पर बंधक बनाकर रखा
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | किसी फिल्म की तरह दिखे इस तरह से कार के सामने बीयर की बोतल तोड़कर ग्राम सेवक का अपहरण कर उन्हें कुडजे गांव के फार्म हाउस पर बांधकर रखा. जहरीली दवा पिलाने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने की घटना सामने आई है. (Pune Crime News)
इस मामले में महेश कुमार नानासो खाडे (उम्र 39, नि. बीवा सरोवर सोसायटी, दत्तनगर, आंबेगाव) ने उत्तम नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने विकास प्रकाश गायकवाड (उम्र 38, नि. कुडजे, हवेली) सहित उसके दो साथियों के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज किया है. उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेश कुमार खाडे गुरुवार की शाम कार्यालयीन कामकाज समाप्त कर कार से कुडजे गांव से घर जा रहे थे. खाडे कुडजे गांव की स्मशानभूमि के पास पहुंचे तो बाइक पर आए दो लोगों ने उनकी कार को रुकवाया. कार के सामने बीयर की बोतल तोड़ी. हॉर्न क्यों बजाया, यह सवाल करते हुए कहा कि हम सरपंच के होटल पर जाकर मामले को सुलझाते है. यह कहते हुए शिकायतकर्ता को गाड़ी में बिठा लिया. इसके बाद उन्हें दगडे फॉर्म में लेकर गए.
वहां ऊपरी मंजिल पर शिकायतकर्ता का हाथ पैर और गले में रस्सी बांधकर बंधक बनाकर रखा. एक छोटे प्लास्टिक की बोतल में जहर होने की बात कहकर कुछ द्रव्य पिलाने का प्रयास किया. शिकायतकर्ता व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर जबरन उनके एकाउंट से 49 हजार रुपए और दोस्त के एकाउंट से 24 हजार रुपए सहित कुल 73 हजार रुपए फोन पे के जरिए अपने एकाउंट में ट्रांसफर करवाए.
जान से मारने की धमकी देकर उनका मोबाइल व कार जबरन लेकर उनसे और डेढ़ लाख देने की मांग की. इसके बाद जब महेश कुमार मुक्त हुए तो उन्होंने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है.
Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News : Uttamnagar Police Station – Gram Sevak Kidnapped and Extorted; Beer bottle broken in front of car, tied on farm house
- पुणे पोलिस क्राइम न्यूज : चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन – अजय विटकर सहित 29 लोगों पर MCOCA, पुलिस आयुक्त रितेश कुमार की 23 वी ‘मकोका’ कार्रवाई
- ‘तुम्हे दिखाता हूं, मेरी काफी बड़ी पहचान है’ यह कहकर उसने पकड़ी पुलिस की कॉलर
- शादी का झासा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार करने वाले प्राइवेट कोचिंग क्लास के शिक्षक को 15 वर्ष का सश्रम कारावास