पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | आर्थिक दिक्कत के वक्त ब्याज पर पैसे लेकर वापस किए जाने के बावजूद और 10 लाख रुपए की मांग कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले दो साहूकारों को क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वाड ने गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Crime)
इस मामले में राहुल बाळकृष्ण कोंढरे ( 42, नि. बबन स्मृति, दत्तनगर रोड, आंबेगाव बुद्रुक) और विजय गणपत कुंभारकर (38, नि. धायरी फाटा) को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एक 33 वर्षीय युवक ने भारती विद्यपीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 1 जून 2019 से 23 अगस्त 2022 के दौरान हुई. (Pune Crime)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को आर्थिक दिक्कत होने पर उसने राहुल कोंढरे से प्रति महीने 10 फीसदी ब्याज पर 5 लाख रुपए लिया. विजय कुंभारकर से 8 फीसदी रेट पर 5 लाख रुपए लिए. शिकायतकर्ता ने कोंढरे का 4 लाख 80 हजार व 2 लाख रुपए वापस किए. विजय कुंभारकर को हर महीने 40 हजार रुपए के हिसाब से ब्याज के 5 लाख और 1 लाख 57 हजार रुपए का स्टील व मूल रकम का 3 लाख रुपए दिया. इसके बावजूद दोनों और पांच-पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे. उसने पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर आकर गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद शिकायतकर्ता ने क्राइम ब्रांच से इसकी शिकायत कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर जाधव मामले की जांच कर रहे है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकळे ,पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम 2 नारायण शिरगावकर के मार्गदर्शन में एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वाड– 2 के पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर चांगदेव सजगणे , पुलिस सब इंस्पेक्टर जाधव, पुलिस अंमलदार विजय गुरव, शैलेश सुर्वे, प्रदीप शितोले, विनोद सालुंके, राहुल उत्तरकर, सैदाबा भोजराव, संग्राम शिनगारे, अमोल पिलाने, प्रदीप गाडे, चेतन शिरोळकर, किशोर बर्गे, रवि संकपाल, रुपाली कर्णवर, आशा कोलेकर की टीम ने की.