Pune News | पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में गणतंत्र दिवस की धूम

Pune News | Republic Day celebration in the industrial city of Pimpri Chinchwad News in Hindi
पिंपरी, संवाददाता। Pune News | भारतीय प्रजासत्ताक की 72वीं सालगिरह पर पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) शहर में धूम मची रही। नगर निगम (PCMC) समेत विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक संस्था संगठनों की ओर से ध्वजारोहण किया गया और विभिन्न लोकोपकारी उपक्रम आयोजित किये गए। पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) के मुख्य प्रांगण में महापौर उषा उर्फ माई ढोरे (Mayor Usha Dhore) के हाथों ध्वजारोहण (Flag Hoisting)  किया गया। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि, स्वच्छ भारत अभियानांतर्गत स्वच्छ शहर प्रतियोगिता  (Pune News) में पिंपरी चिंचवड शहर को प्रथम स्थान दिलाने का संकल्प नगर निगम ने किया है, इसमें सहभागी होकर शहर को स्मार्ट, स्वच्छत व सुंदर बनाएं।
इस मौके पर भारतीय संविधान (Indian Constitution) की प्रस्तावना का सामुहिक वाचन किया गया। इस मौके पर आयुक्त राजेश पाटील (Commissioner Rajesh Patil), सत्तारुढ पक्षनेता नामदेव ढाके, नेता प्रतिपक्ष राजू मिसाल, स्थायी समिति सभापति एड. नितीन लांडगे, गुटनेता कैलास बारणे, शहर सुधार समिती अध्यक्ष अनुराधा गोरखे, प्रभाग अध्यक्ष सुरेश भोईर, शैलेंद्र मोरे, पूर्व महापौर योगेश बहल, अपर्णा डोके, नगरसदस्या मिनल यादव, शर्मिला बाबर , सुजाता पालांडे, गोविंद पानसरे, अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र वाघ, विकास ढाकणे, उल्हास जगताप , कर्मचारी महासंघाचे अध्यक्ष अंबर चिंचवडे, स्विकृत सदस्य सुनिल कदम समेत नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित (Pune News) थे।
पिंपरी चिंचवड भाजपा (Pimpri Chinchwad BJP) की ओर से मोरवाडी स्थित पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। शहराध्यक्ष व विधायक महेश लांडगे (MLA Mahesh Landge) ने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान देनेवालों का स्मरण कर उन्हें अभिवादन किया। इस मौके पर महापौर उषा उर्फ माई ढोरे, सभागृह नेता नामदेव ढाके, स्थायी समिती सभापती नितीन लांडगे, प्रदेश सचिव अमित गोरखे, नवनगर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सदाशिव खाडे, महासचिव अमोल थोरात, सरचिटणीस मोरेश्वर शेडगे, राजू दुर्गे, बाबू नायर, महिला मोर्चा अध्यक्षा उज्वला गावडे, सुप्रिया चांदगुडे, सुर्यकांत गोफणे, महादेव कवितके, वैशाली खाड्ये, देवदत्त लांडे, राजेंद्र ढवले,निखील कालकूटे, संजय पटनी, संजय परलीकर, नीलम हुले, कैलास सानप, तेजस्विनी कदम, हेमंत देवकुले, किरण पाटील, संजय शेंडगे, हिना मुलाणी, पूजा आल्हाट, अंजली पांडे, दिपाली कारंजकर, कोमल शिंदे, कविता करदास, सुनील कदम, प्रदीप बेंद्रे, फारूक इनामदार, अभिजित भालशंकर आदि उपस्थित थे।
पिंपरी चिंचवड़ शहर कांग्रेस (Congress) की ओर से खरालवाडी पिंपरी में शहराध्यक्ष डॉ. कैलास कदम  (Dr. Kailas Kadam) के हाथों ध्वजारोहण करने के बाद संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। कदम ने अंग्रेजों की भांति देश से भाजपा की हुक़ूमशाही की सत्ता उखाड़ फेंकने के लिए फिर एक बार चले जाओ का नारा लगाने की अपील की। इस मौके पर कविचंद भाट, नरेंद्र बनसोडे, सायली नढे, निगार बारसकर, युवक काँग्रेसचे शहराध्यक्ष नरेंद्र बनसोडे, अभिमन्यू दहितुले, राजाभाऊ भोंडवे, हिरा जाधव, विरेंद्र गायकवाड, लक्ष्मण रुपनर, भाऊसाहेब मुगूटमल, तानाजी काटे, डॉ. सुनिता फुलावरे, दिनकर भालेकर, माऊली मलशेट्टी, आबा खराडे, प्रा. किरण खाजेकर, इस्माइल संगम, तारीक अख्तर, किरण नढे, स्वाती शिंदे, राणी राठोड, रोहित भाट, सौरभ शिंदे, रोहित तिकोणे, पांडूरंग जगताप, सारीका शिंदे, शरद पुलावले, अनिता डोलस, कोमल पाईकराव, अनिता अधिकारी, उषा साकेवे, ललीत थोरात, सीमा गायकवाड, अकबर शेख, आनंद फडतरे, चंद्रशेखर हुंशाल, विजय ओव्हाल, गौतम ओव्हाल, सुनिल राऊत, स्वप्निल बनसोडे आदि उपस्थित थे।

 

में भूतपूर्व विधायक गौतम चाबुकस्वार (Gautam Chabukswar) के हाथों ध्वजारोहण किया गया। विभाग प्रमुख दीपक कांबले (Deepak Kamble) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 200 बच्चों को मिठाई के किट बांटे गए। इस किट में बिस्कुट, चिप्स, मैगी, जैम, चॉकलेट आदि के पैकेट थे। इस मौके पर राजू परदेशी अध्यक्ष अकिल वाल्मिकी समाज पिंपरी चिंचवड शहर, गणेश आहेर, मोहन बेद, विशाल शिंदे, वैभव वाघमारे, जितेंद्र नलावडे, मोहन बीडलान, कुणाल बेद, कृष्णा चटोले, निर्मला खेरे, तस्लिम शेख, दिपक भक्त, प्रकाश दाभाडे, अनिल राठीया, बिट्टू कल्याणी, अप्पा झडिंग ग्रुप, वाल्मिकी समाज पिंपरी चिंचवड शहर केे पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

अंसगठित कामगार कांग्रेस पिंपरी चिंचवड शहर की ओर से प्रदेश कांग्रेस के सचिव सचिन साठे के हाथों मिलिंद नगर, आंबेडकर कॉलोनी, बौद्ध नगर, भाटनगर, पत्राशेड के अंसगठित श्रमिकों को ई श्रम कार्ड वितरित किये गए। इस मौके पर व शहर काँग्रेस असंगठित कामगार सेल के अध्यक्ष सुंदर कांबले, श्यामला सोनवणे, शितल कोतवाल, एड अनिरुद्ध कांबले, अल्पसंख्यक सेल शहराध्यक्ष शहाबुध्दीन शेख, महाराष्ट्र काँग्रेस ओबीसी विभाग सचिव किशोर कलसकर, पर्यावरण विभाग महाराष्ट्र सचिव अशोक कालभोर, शोभा पगारे, अक्षय शहरकर, संदेश नवले, परशुराम गुंजाल, कमला श्रोत्री, विशाल कसबे, फुले, शाहू, अशोक गायकवाड, दिलीप सालवे, प्रदीप कांबले, राम डोंगरे, अशोक साबले, देविदास सालवे, ज्योती सूर्यवंशी, कुसुम भोले आदि उपस्थित थे।

 

 

 

Pune News | शादी का झांसा देकर 255 महिलाओं से करोड़ों की ठगी करनेवाले धराये

Pune Crime | शॉकिंग! सास और साले ने की पिटाई, सेवानिवृत्त सैनिक की मृत्यु