Pune Pimpri Crime | शोकिग! फर्जी डॉक्युमेंट्स के आधार पर पियून ने दिया कॉन्ट्रैक्ट ग्राम सेवक की भर्ती का आदेश, दापोड़ी के सब रजिस्ट्रार कार्यालय की घटना
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Crime | दापोड़ी के सब रजिस्ट्रार ऑफिस के पियून ने फर्जी डॉक्युमेंट्स के जरिए ग्रमसेवक भर्ती का फर्जी आदेश जारी करने की चौकाने वाली घटना सामने आई है। पियून ने ठेका पद्धति से ग्रामसेवक के रूप में नियुक्त करने का फर्जी आदेश व अन्य डॉक्युमेंट्स देकर एक की ग्राम सेवक पद पर नियुक्ति कर दी। यह घटना 1 अप्रैल 2021 से 10 जनवरी 2022 के बीच दापोडी के सब रजिस्ट्रार सहकारी संस्था में हुई। (Pune Pimpri Crime)
इस मामले में पियून शशांक बलवंत हाटे (41 नि. 72 रास्ता पेठ, इस्त्राईल चर्च के पास, पुणे) पर भोसरी पुलिस स्टेशन में धारा 420, 465,468 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले मी सब रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारी संतोष तुकाराम शिंगाडे Santosh Tukaram Shingade (वय-41 रा. पिंपळे गुरव) पर सोमवार 12 सितंबर को शिकायत दर्ज कराया है । (Pune Pimpri Crime)
पुलिस सब इंस्पेक्टर राजू भास्कर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शशांक हाटे दापोड़ी के सब रजिस्ट्रार सहकारी संस्था में पियून के रूप में कार्यरत है।
शशांक हाटे ने तत्कालीन प्रमुख सब रजिस्ट्रार ए.टी. साकोरे का फर्जी सिग्नेचर कर
नितिन रायकर को ठेका ग्राम सेवक भर्ती का फर्जी आदेश दिया। साथ ही पियून से जुड़ने की रिपोर्ट व प्रमाणपत्र दिया।
नितिन रायकार ने यह डॉक्युमेंट्स लेकर कार्यालय में आया ।
तब शिकायतकर्ता को पता चला कि यह डॉक्युमेंट्स फजी है।
इस मामले कि सच्चाई का पता लगाकर शशांक हाटे के खिलाफ भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
आरोपी ने फर्जी डॉक्युमेंट्स के आधार पर नियुक्ति का आदेश देकर सरकार के साथ ठगी की।
मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर राजू भास्कर कर रहे है।
Web Title :- Pune Pimpri Crime | Shocking! Contractual Gram Sevak recruitment orders given by constable through fake documents, Dapodi sub registrar office type
Pune Water Supply | पुणे के इन भागों में गुरुवार को वाटर सप्लाई नहीं होगी
Pune Crime | नकली सोना गिरवी रख कर अहमदनगर शहर सहकारी बैंक के गोल्ड वैल्युअर ने की ठगी
Rape In Pune | 19 वर्षीय युवती से बलात्कार करने वाला सौतेले मामा गिरफ्तार