Pune PMPML Employees – 7th Pay Commission | पीएमपी कर्मचारियों को जुलाई से सातवां वेतन आयोग के अनुसार पूरा वेतन; जल्द 900 बसें खरीदी जाएगी

 पीएमपी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निर्णय - पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दी जानकारी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune PMPML Employees – 7th Pay Commission | पीएमपीएमएल के कर्मचारियों को जुलाई महीने से सातवां वेतन आयोग के अनुसार पूरा वेतन दिया जाएगा. साथ ही जनवरी से अंतर की रकम अगले छह महीने में चरणों में दी जाएगी. आने वाले महीने भर में मेट्रो का विस्तारित मार्ग शुरू होगा. इसके लिए 300 मिनी बसों के साथ 900 बसों की खरीदी की जाएगी. घाटे को कम करने के लिए प्रभावी उपाय करने का निर्णय आज बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लिए जाने की जानकारी पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.(Pune PMPML Employees – 7th Pay Commission)

 

चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि पीएमआरडीए आयुक्त को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया है. ऐसे में पीएमपी का घाटा देने में इस संस्था का शेयर रहेगा. पीएमआरडीए ने पिछले महीने 50 करोड़ रुपए दिए है. आज की बैठक में सर्वप्रथम कर्मचारियों को देनदारी देने का निर्णय लिया है. पीएमपी कर्मचारियों का जनवरी से सातवां वेतन आयोग लागू किया गया है. परंतु उन्हें आधा बढ़ा हुआ वेतन दिया जा रहा था. अगले महीने से उन्हें सातवां वेतन आयोग के अनुसार पूरा वेतन दिया जाएगा व अंतर की रकम अगले छह महीने में चरणों में दी जाएगी. कर्मचारियों का 2017 से वेतन आयोग देने की मांग की है. परंतु संस्था ने 560 करोड़ रुपए के घाटे को देखते हुए निर्णय उपमुख्यमंत्री पर छोड़ दिया है.(Pune PMPML Employees – 7th Pay Commission)

मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए 300 मिनी बसें खरीदा जाएंगी.
केंद्र सरकार की तरफ से 300 बसें मिलेगी और 300 बसों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
ये सभी ई बसें होगी. इस दौरान 300 पुरानी बसों को स्क्रैप किया जाएगा. ई बसों की संख्या बढ़ाते वक्त चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह दी जाएगी. ई बसों की संख्या बढ़ने पर एमएनजीएल का इस्तेमाल कम हो जाएगा. एमएनजीएल का खर्च कम करने व अन्य अनावश्यक खर्च कम करके इनकम बढ़ाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रयास अपेक्षित है. यह अपील पाटिल ने की है. एमएनजीएल, किराए पर बस देने अगले चरण में उस उस महीने में देने के लिए प्रयास किया जाएगा.

आकाशवाणी के पुणे केंद्र बंद नहीं करे. केंद्र सरकार ने इस निर्णय पर स्टे लगा दिया है.
सभी को विश्वास में लेकर निर्णय लेने की मांग केंद्र से करने की बात पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने इस मौके पर कही.
आकाशवाणी बंद नहीं करें. सभी को विश्वास में ले.

 

Web Title :  Pune PMPML Employees – 7th Pay Commission | PMPML employees full salary as per
7th Pay Commission from July 2023 Chandrakant Patil

You might also like
Leave a comment