Pune Purandar Airport | एयरपोर्ट प्रभावितों का उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन; जमीन नहीं देने पर अडे, प्रस्ताव पास

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Purandar Airport | पुरंदर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित सात गांव के ग्राम पंचायत सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बुधवार को मुलाकात कर एयरपोर्ट के लिए किसी भी स्थिति में जमीन नहीं देने को लेकर ज्ञापन सौपा है। साथ ही प्रोजेक्ट के लिए जमीन देने का विरोध होने का प्रस्ताव भी सातो ग्राम पंचायत की तरफ से सहमति से पास किया गया है। (Pune Purandar Airport)

 

पुरंदर तालुका के भिवडी में राजे उमाजी नाईक की जयंती कार्यक्रम के लिए उपमुख्यमंत्री फडणवीस आए थे। इसी दौरान सातों ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि ने ज्ञापन सौपकर अपना रुख साफ किया। इस संबंध में पारगांव के बापू मेमाने ने कहा कि पुरंदर तालुका के दौरे पर उपमुख्यमंत्री फडणवीस बुधवार को आए थे। इसलिए एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित सातों गांव के ग्राम पंचायत सदस्यों ने एकसाथ आकर ज्ञापन देने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उपमुख्यमंत्री तक पहुंचने नहीं दिया। इसकी वजह से आखिरकार दो प्रतिनिधियों ने जाकर ज्ञापन सौपा। किसी भी स्थिति में एयरपोर्ट के लिए जमीन नहीं देंगे। इस संबंध में प्रस्ताव सहमति से पास किया गया है। (Pune Purandar Airport)

 

इस बीच भूमि अधिग्रहण से पूर्व स्थानीय से चर्चा कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश विभागीय आयुक्त सौरभ राव को दिया गया था। साथ ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया से पूर्व की कार्यवाही करने का आदेश भी महाराष्ट्र एयरपोर्ट विकास कंपनी (एमएडीसी) को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है।

ऐसे में एक तरफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को गति मिल रही है वहीं दूसरी तरफ प्रोजेक्ट के लिए
प्रस्तावित सातों गांव के नागरिक आक्रामक हो गए है
ज्ञापन में क्या है पारगाव, मुंजवडी, खानवडी, उदाचीवाडी, वनपुरी,
एखतपूर और कुंभारवलण इन सातों गांव में सात हजार एकड़ से अधिक जमीन है।
ये गांव पुरंदर उपसा सिंचाई योजना के लाभार्थी है।

 

बागायती जमीन है और पेट भरने के लिए खेती एकमात्र जरिया है ।
यह बात ज्ञापन में कहीं गई है। इन सातों गांव के ग्राम सभा में प्रस्ताव पास कर एयरपोर्ट के
लिए जमीन नहीं देने का प्रस्ताव पास किया गया है।

 

Web Title :- Pune Purandar Airport | Statement of Airport Victims to Deputy Chief Minister; Adamant on not giving land, resolution also approved

 

इसे भी पढ़ें

 

Seerat Kapoor | सीरत कपूर कहती हैं, “बॉलीवुड के जैसा रोमांस कोई नहीं कर सकता”

 

Tree Falling Incident | पुणे शहर के अलग अलग भागों में पेड़ गिरने की 8 घटना

 

NEET Exam Result | दूसरी बार नीट परीक्षा में कम मार्क्स मिले, रोहिणी ने जीवन यात्रा समाप्त की

You might also like
Leave a comment