अश्लील रैप सांग शूट करने का अभाविप का आरोप, पुणे यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ (वीडियो)

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune University – SPPU News | सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में अश्लील गाने की शूटिंग करने की दी गई परमिशन का निषेध करते हुए सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी में जोरदार प्रदर्शन किया. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने परिषद की बैठक में घुसकर नारेबाजी करते हुए कागजात फाड़ दिए. दरवाजे और खिड़कियों के कांच तोड़ कर हंगामा किया. इस वजह से अचानक से यूनिवर्सिटी में खलबली मच गई. इस हंगामे के बाद कुलगुरू ने तत्काल बैठक को रोक दिया.

 

विद्यार्थियों ने करीब एक घंटे तक आंदोलन किया. अभाविप ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व यहां पर रैप सांग की शूटिंग हुई थी. हमें शर्म आ रही है कि आज इस कुर्सी पर कुलगुरु बैठे है. जिस वक्त कुलगुरु को कार्रवाई करनी चाहिए थी उस वक्त उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. अभी तक दीक्षांत समारोह नहीं हुआ है. 70 दिन हो गए फिर भी विद्यार्थियों की परीक्षा समय पर नहीं हुई है. (Pune University – SPPU News)

 

अभाविप ने कहा कि हमने तोड़फोड़ नहीं की. संवैधानिक रास्ते से आंदोलन किया है. लेकिन प्रत्यक्ष रुप से चल रही बैठक के सभागृह में घुसकर दरवाजे का कांच और उसका फ्रेम सभागृह में पड़ा हुआ साफ नजर आ रहा है.

 

अभाविप के कार्यकर्ता काफी आक्रामक हो गए थे.
इस वजह से सिनेट सदस्यों ने हस्तक्षेप कर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया.
लेकिन आंदोलनकारियों ने सिनेट के सदस्यों की एक नहीं सुनी.
कुछ कार्यकर्ताओं ने बैठक की जगह पर बैठकर जमकर नारेबाजी की.
इसकी वजह से हंगामा और बढ़ गया. खास बात यह है कि बैठक की जगह पर पांच से छह सुरक्षा रक्षक थे.
लेकिन उन्होंने आंदोलनकारियों को नहीं रोका.

 

इस पूरी घटना के बाद कुलगुरू ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए समिति नियुक्त की है.
इस समिति की बैठक जारी है. शाम तक इस समिति की रिपोर्ट आ जाएगी.
आज की यह पहली बैठक है. इसके बाद और दो बैठक होगी. इसके बाद कार्रवाई का निर्णय लेंगे.
इसे लेकर एक मराठी न्यूज चैनल ने खबर चलाई है.

 

Web Title :- Pune University – SPPU News | abvp aggressive  protest in sppu pune  university against rap song shooting

 

इसे भी पढ़ें

 

 

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा

You might also like
Leave a comment