Punit Balan Group (PBG) – Friendship Cup | पुनित बालन ग्रुप प्रेजेंट्स ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैम्पियनशिप स्पर्धा; साई पॉवर हिटर्स टीम लगातार दूसरी बार विजयी (Videos)

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group (PBG) – Friendship Cup | पुनित बालन ग्रुप द्वारा आयोजित पुणे के गणपति मंडल, नवरात्रि मंडल, ढोल-ताशा पथक तथा मीडिया की टीमों का समावेश होनेवाले ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’क्रिकेट चैम्पियनशिप स्पर्धा का अंतिम मुकाबला साई पॉवर हिटर्स टीम ने जीता। शिवमुद्रा ब्लास्टर्स टीम को 37 रनों से हराकर साई पॉवर हिटर्स टीम ने लगातार दूसरे वर्ष जीत हासिल की है।

सहकारनगर स्थित ल. रा. शिंदे हाईस्कूल के मैदान (LR Shinde High School Ground) पर संपन्न हुए अंतिम मैच में साई पॉवर हिटर्स के हुमेद खान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके बल पर टीम को जीत हासिल हुई। पहले बल्लेबाजी कर टीम ने 92 रनों का लक्ष्य सामने रखा। 4 खिलाड़ी आउट और 31 रन ऐसी स्थिति में भी टीम के हुमेद खान ने 45 रन किए। कप्तान श्रीधर मोहोल ने 25 रन बनाकर हुमेद को अच्छा साथ दिया। दोनों ने 33 गेंद में 68 रनों की साझेदारी की। इस लक्ष्य के सामने शिवमुद्रा ब्लास्टर्स टीम 55 रनों पर ही मर्यादित रहा। साई टीम के हुमेद खान ने 11 रनों में 4 खिलाड़ी आउट कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्पर्धा का पुरस्कार वितरण पुनित बालन ग्रुप के निदेशक पुनित बालन (Punit Balan) तथा माणिकचंद ऑक्सिरीच (Manikchand Oxyrich) की निदेशिका जान्हवी धारीवाल-बालन (Janhavi Dhariwal-Balan) के हाथों संपन्न हुआ। इस समय महाराष्ट्र राज्याचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कारागृह) अमिताभ गुप्ता (IPS Amitabh Gupta), प्रसिध्द सिनेअभिनेता मकरंद अनासपुरे (Makarand Anaspure), पूर्व विधायक जगदीश मुळीक (Jagdish Mulik), दिक्षीत मोटर्स के श्रेयस दिक्षीत (Shreyas Dixit), मोहन जोशी (Congress Leader Mohan Joshi), पुणे पत्रकार संघ के (Pune Shramik Patrakar Sangh) अध्यक्ष पांडुरंग सांडभोर (Pandurang Sandbhor), नितीन पंडीत, कुमार रेणूसे, योगेश शांडिल्य, गगनदीप ओबोरॉय, शिरीष मोहीते, अनिल सपकाल, प्रसाद कुलकर्णी समेत पुणे के गणेश मंडलों तथा नवरात्रि मंडलों के अध्यक्ष, मंडल के सदस्य, कार्यकर्ताएं, ढोल-ताशा पथक के सदस्य, मीडिया क्षेत्र के मान्यवर, सहभागी टीमें आदि उपस्थित थे। इस समय पुनित बालन ग्रुप के निदेशक पुनित बालन ने पुणे पुलिस कल्याण निधि को 5 लाख रूपयों की राशि दान दी।

विजयी टीम साई पॉवर हिटर्स को 2 लाख 11 हजार रूपये तथा ट्रॉफी, उपविजयी टीम शिवमुद्रा ब्लास्टर्स को 1 लाख 11 हजार रूपये तथा ट्रॉफी दी गई। मैच के सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ी रूपक तुबाजी को 51 हजार रूपये तथा इलेक्ट्रिक बाईक दी गई। मैच के सर्वोत्कृष्ट बल्लेबाज कपिल राऊत, सर्वोत्कृष्ट गेंदबाज हुमेद खान, सर्वोत्कृष्ट यष्टीरक्षक आदित्य अष्टपुत्रे, सर्वोत्कृष्ट क्षेत्ररक्षक प्रथमेश गोवकर इन सभी खिलाड़ियों को प्रत्येकि 21 हजार रूपये तथा सन्मानचिन्ह दिया गया। फेअर प्ले पुरस्कार तुलशीबाग टस्कर्स तथा मीडिया रायटर्स इन दोनों टीमों को दिया गया।

अंतिम मैच के परिणाम

साई पॉवर हिटर्सः 10 ओवरों में 7 खिलाड़ी आउट 92 रन (हुमेद खान 45 (25, 6 चौकें, 2 छक्के), श्रीधर मोहोल 25, रूपक तुबाजी 2-26) वि.वि. शिवमुद्रा ब्लास्टर्सः 10 ओवरों में 9 खिलाड़ी आउट 55 रन (रोहीत खिलारे 11, तुषार आंबट 10, हुमेद खान 4-11, निखील वाटणे 1-2); मैन ऑफ द मैच: हुमेद खान;

Punit Balan Group (PBG) – Friendship Cup | पुनित बालन ग्रुप प्रेजेंट्स ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैम्पियनशिप स्पर्धा ! साई पॉवर हिटर्स, शिवमुद्रा ब्लास्टर्स, मंडई मास्टर्स, गुरूजी तालिम टायटन्स्, महालक्ष्मी मॅव्हरीक्स् टीमें जीत हासिल की

You might also like
Leave a comment