Punit Balan Group (PBG) | ‘पुनीत बालन ग्रुप’की ओर से ‘न्यू इंग्लिश स्कूल’ के छात्रों को 31 कंप्यूटर भेंट

0

‘डिजिटल लैब’ का पुनीत बालन के हाथों उद्घटन

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group (PBG) | छात्रों में कंप्यूटर के प्रति रूचि उत्पन्न होने तथा छात्र अवस्था में ही वे आधूनिक विश्व से जुड़े इस हेतु पुणे के प्रसिध्द ‘पुनीत बालन ग्रुप’की ओर से तिलक रोड स्थित न्यू इंग्लिश स्कूल (New English School) को 31 कंप्यूटर भेंट दिए गए। इस समय डिजिटल लैब (Digital Lab) का उद्घटन युवा उद्योजक पुनीत बालन (Young entrepreneur Punit Balan) ने खुद किया।

विश्व में हर एक क्षेत्र का काम कंप्यूटर से ही जुड़ा हुआ है। महज लिखना, पढ़ना और विभिन्न डिग्रीयां देनेवाली शिक्षा अब परिपूर्ण नहीं है। बल्कि वर्तमान में वही साक्षर और शिक्षित होता है जिसे कंप्यूटर का ज्ञान होता है। इसी सोच से प्रसिध्द युवा उद्योजक पुनीत बालन ने 31 कंप्यूटर न्यू इंग्लिश स्कूल को भेंट दिए। साथ ही कंप्यूटरों की डिजिटल लैब का उद्घटन भी किया। इस समय डेक्कन एज्युकेशन सोसायटी के नियमक मंडल के अध्यक्ष प्रमोद रावत भी उपस्थित थे। समारोह में स्कूल की प्रधान अध्यापिका सुनिता राव ने ‘पुनीत बालन ग्रुप’के आभार व्यक्त किए।

इस संदर्भ में पुनीत बालन ने कहा कि, मेरी मां ने भी बतौर शिक्षिका के रूप में कार्य किया है। उनसे ही मुझे सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिली। इसलिए छात्रों के लिए कार्य करते हुए मुझे हमेशा खुशी मिलती है। इस लैब के जरिए छात्रों को अद्यावत शिक्षा लेने में बड़ी सहायता होगी। शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों को उनकी पसंदीदा क्षेत्र में शिक्षा और कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इस से भावी पीढ़ी तैयार होने में मदद होगी।

‘पुनीत बालन ग्रुप’ने हमेशा से ही सामाजिक दायित्व की जिम्मेदारी सक्षम रूप से निभाता आया है । प्रतिभावान तथा जरूरतमंद खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग देकर उनकी क्षमताओं को प्रोत्साहन देना, राज्य तथा जम्मू कश्मिर जैसे आतंक प्रभावी इलाके में स्थित स्कूल चलाना जैसे उपक्रम चलाए जा रहे है। इसके अलावा पुणे के प्रसिध्द शिवाजी मराठा सोसायटी के छात्रावास के लिए भी उन्होंने बड़ी आर्थिक मदद की है। उनके सामाजिक कार्य की सराहना हमेशा की जाती है।

‘‘ शिक्षा विकास की नींव होती है। इसलिए समाज के सभी स्तर के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी ही चाहिए। तभी हम विश्च की प्रतियोगिता में बने रह सकेंगे। इसलिए हर एक संभव कोशिश ‘पुनीत बालन ग्रुप’द्वारा की जाएगी। इसी भावना से न्यू इंग्लिश स्कून को कंप्यूटर दिए गए। इसका अधिक से अधिक छात्र लाभ लेंगे प्रगति की दिशा में अपना कदम बढ़ाएंगे ऐसा विश्वास है। ’’

You might also like
Leave a comment