Lowest Home Loan Interest Rates: यह बैंक दे रही है सबसे सस्ता होम लोन, देखें SBI समेत 11 बैंकों की ब्याज दरें

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – कोरोना काल में आर्थिक व्यवस्था काफी गड़बड़ा गया है। ऐसे में करोड़ों लोग परेशान है। अभी भी कई सेक्टर बंद पड़े हुए है। इस बीच अगर आप घर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको कई सारे बैंकों में दिए जा रहे होम लोन के बारे बताने जा रहे है। हालांकि इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात ब्याज दर होता है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड सहित लगभग सभी बैंकों ने अपने होम लोन की दरों में कटौती की हैं।

कुछ बैंकों की दरें 7 फीसदी से भी नीचे आ गईं हैं, जो कि होम लोन लेने वालों के लिए बहुत अच्छा मौका साबित हो सकता है। हालांकि ऐसे कई बैंक है जो 7 फीसदी से कम सालाना ब्याज दर पर होम लोन दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूबीआई ने अपनी होम लोन ब्याज दर 6.7 फीसदी तक घटा दी हैं। यूबीआई की होम लोन ब्याज दर ईबीएलआर से लिंक्ड है। हालांकि कम ब्याज दर पर होम लोन उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिनका सिबिल स्कोर 700 से अधिक हो। यूबीआई में ही जॉब करने वाली महिला, जिसका सिबिल स्कोर 700 से अधिक है, को 6.70 फीसदी पर होम लोन मिलेगा। बैंक में नौकरी करने वाले पुरूष को 6.75 फीसदी पर होम लोन मिलेगा। इसके अलावा नॉन-सेलेरिड को भी 6.90 फीसदी की दर पर होम लोन मिल जाएगा।

यह बैंक दे रहा सबसे सस्ता होम लोन –

बैंक ऑफ बड़ौदा- 6.85 फीसदी
बैंक ऑफ इंडिया- 6.85 फीसदी
सेंट्रल बैंक- 6.85 फीसदी
केनरा बैंक- 6.90 फीसदी
पंजाब एंड सिंध बैंक- 6.90 फीसदी
यूको बैंक- 6.90 फीसदी
एचडीएफसी लिमिटेड- 6.90 फीसदी
एचडीएफसी बैंक- 6.95 फीसदी
एसबीाई- 6.95 फीसदी
आईसीआईसीआई बैंक- 6.95 फीसदी
पंजाब नेशनल बैंक- 7 फीसदी

लोन लेते वक़्त इन बातों का भी रखे ध्यान –
– होम लोन लेते समय सिर्फ कम ब्याज दर पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए।
– ब्याज दर के अलावा आपको लेंडर्स की विश्वसनीयता और अन्य चार्जेज की भी जांच करनी होगी, जो कि हर बैंक में अलग-अलग हो सकते हैं।
– क्रेडिट स्कोर में बदलाव के साथ रिस्क प्रीमियम में भी बदलाव आता है।
– अगर आपने होम लोन लिया है, तो क्रेडिट कार्ड के भुगतान में देरी जैसी लापरवाहियों से आप पर होम लोन ईएमआई का बोझ बढ़ सकता है।
– इसलिए आप तिमाही के मुताबिक अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें।

You might also like
Leave a comment