सेंसेक्स, निफ्टी  लाल निशान पर, डॉलर के मुकाबले रुपया 70 पैसे कमजोर

0

नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – लॉकडाउन आगे बढ़ने की आशंका में शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान के साथ खुले। मंगलवार को एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स  बुधवार 8 अप्रैल 2020 को 365 अंक के नुकसान के साथ 29701 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल निशान पर खुला। वहीं सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर 31,208 को छूआ, तो भारतीय रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70 पैसे की गिरावट के साथ 76.34 पर आ गया। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 75.64 पर बंद हुआ था।

हालांकि अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में बुधवार को उस समय पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली, जब टोटल एसए ने कंपनी के साथ सौर ऊर्जा संयुक्त उद्यम बनाने के लिए 3,707 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की। कंपनी के शेयर बीएसई में 4.90 प्रतिशत बढ़कर 166.80 पर पहुंच गए। एनएसई में इसमें 4.97 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

मंगलवार को सेंसेक्स ने रचा था इतिहास : बता दें मंगलवार को सेंसेक्स 2476.26 अंकों की ऐतिहासिक बढ़त के बाद  के स्तर पर 30,067.21 बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 8,800 के करीब पहुंच गया।  इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक दिन के सबसे ऊंचे स्तर 30,157.65 को भी छुआ। उछाल की वजह कोरोना महामारी को काबू में करने की उम्मीद से एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी रही। इसके अलावा तेल उत्पादक देशों की बैठक में देरी की वजह से कच्चे तेल की कीमतें गिरने से भी बाजार को बल मिला।

You might also like
Leave a comment