SSC HSC Exam Offline | 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन होगी, राज्य शिक्षा मंडल ने की घोषणा
![ssc-hsc-exam-offline-class-10-and-class-12-examinations-will-be-held-offline-maharashtra-state-secondary-and-higher-secondary-board-has-announced News in Hindi](https://policenama.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2022/02/SSC-HSC.jpg)
पुणे : पिछले कई दिनों से 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। इस पर आज महामंडल की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर खुलासा किया गया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन होगी। इसकी जानकारी महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक महामंडल के अध्यक्ष शरद गोसावी ने दी है।
परीक्षा की अवधी
पुणे : पिछले कई दिनों से 10वीं और 12वीं की परीक्षा (SSC HSC Exam Offline) को लेकर छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। इस पर आज महामंडल (Mahamandal) की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा (SSC HSC Exam Offline) को लेकर खुलासा किया गया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑनलाइन (Online) नहीं बल्कि ऑफलाइन (Offline) होगी। इसकी जानकारी महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक महामंडल (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary) के अध्यक्ष शरद गोसावी ( Sharad Gosavi) ने दी है।
परीक्षा की अवधी
मंडल के प्रचलित पद्धति के अनुसार 12वीं की परीक्षा (12th Exam) 20 फरवरी से व 10वीं की परीक्षा (10th Exam) के 1 मार्च के आसपास होती है। लेकिन इस बार दो सप्ताह देरी से 12वीं की लिखित परीक्षा (Written Exam) 4 मार्च 2022 से 30 मार्च तक होगी। मौखिक, प्रैक्टिकल इंटरनल मूल्यमापन 14 फरवरी से 3 मार्च तक (SSC HSC Exam Offline ) होंगे।
10वीं की लिखित परीक्षा 15 मार्च 2022 से 4 अप्रैल 2022 तक होगी। प्रैक्टिकल (Practical), मौखिक परीक्षा, इंटरनल (Viva) मूल्यमापन (Internal Assessment) 25 फरवरी 2022 से 14 मार्च 2022 के बीच होगी।
छात्रों की संख्या
12वीं – 14, 72, 562
10वीं – 16,25, 311
विषय माध्यम व प्रश्नपत्रिका संख्या
मंडल की परीक्षा सार्वत्रिक स्वरूप की होगी। पूरे राज्य में एक ही जैसे प्रश्न पत्र पर आयोजित किया जाता है। इसमें वस्तुनिष्ठ लघुत्तरी व दीर्घोत्तरी प्रश्न शामिल होते हैं। 12 विषय 158, विज्ञान शाखा माध्यम 4, अन्य शाखा माध्यम 06 प्रपत्रिका संख्या 356
10वीं विषय 60 माध्यम 08, प्रश्न पत्र संख्या 158
परीक्षा में विविध वर्ग शामिल
इस परीक्षा के लिए प्रमुख रूप से प्रधानाध्यापक, प्राचार्य, केंद्र संचालक, पर्यवेक्षक, परीक्षक, मुख्य नियामक, नियामक परीक्षक, लिपिक, व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सभी ही अन्य टीम शामिल होंगे।