Tauktae Cyclone :  PM मोदी आज गुजरात, दमन और दीव के दौरा पर, लेंगे हालात का जायजा

modi

अहमदाबाद : ऑनलाइन टीम –  सोमवार को टाउते तूफान ने देश के कई राज्यों में तबाही मचाई। इनमें गुजरात, केरल, कर्नाटक गोवा और महाराष्ट्र भी शामिल रहे। अरब सागर में बने इस चक्रवात के चलते गुजरात के कई इलाकों में तेज बारिश और हवाओं का दौर जारी रहा। ऐसे में कई लोगों ने इस चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान के नजारे अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किए हैं।

चक्रवाती तूफान टाउते सोमवार रात को गुजरात के तट से टकराने के बाद मंगलवार रात को कमजोर पड़ा है। लेकिन, इस दौरान चक्रवात टाउते ने गुजरात में जबरदस्त तबाही मचाई है। राज्य के कई जिलों में करीब 16 हजार घर तबाह हुए हैं तो वहीं 13 लोगों की मौत भी इस तूफान के कारण हुई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करने गुजरात और दीव जाएंगे।

सोमवार रात तूफान गुजरात के तट से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया था। तूफान की वजह से राज्य के सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कई इलाकों में 100MM तक की बारिश हुई।  12 तालुकों में 150 MM तक बारिश हुई। अब मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान कमजोर पड़ चुका है लेकिन इसके पहले ही ये काफी तबाही मचा चुका है। तूफान की वजह से गुजरात के राजकोट, भावनगर, पाटन, अमरेली और वलसाड में लोगों की मौत हुई है।