कोरोना का तांडव, देश के करीब 80 % मामले 40 दिनों में सामने आये

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देश में कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक मामला मई महीने में सामने आया. लेकिन 86% मामले सिर्फ 40 दिनों में सामने आये है। मई महीने में एक लाख 53 हज़ार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले सामने आये. वही अनलॉक के 9 दिनों में 76 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ चुके है। देश में कोरोना के कुल संक्रमित मामलो की संख्या 266598 हो चुकी है. एक दिन में रिकॉर्ड 266 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 7466 पहुंच गई है. पांच दिन से लगातार 10 हज़ार के करीब केस आ रहे है। सोमवार को 9983, मंगलवार को 9971 और शनिवार को 9887 और शुक्रवार को 9851 से ज्यादा मामले सामने आये थे।

50 करोड़ लोगों को कोरोना की चपेट में आना से बचाया
नेचर जनरल में प्रकाशित लेख में कहा गया है कि अगर लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमो का पालन नहीं किया जाता तो यह सदी का सबसे भयंकर महामारी बन जाता। इसी वजह से करीब 50 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आने से बच गए।

6 देशो में इतने मामले होते
50 करोड़ को संक्रमण से बचाने का यह आंकड़ा चीन, अमेरिका, यूरोप का है। लॉकडाउन लागू करने में छोटी सी भूल इन देशो को काफी भारी पड़ी है। अभी कोरोना के कुल 72 लाख मामले है।

ऐसे घुमा जिंदगी का पहिया
* 25 मार्च से 14 अप्रैल आवाजाही और उधोगो ओर पूरी तरह से प्रतिबंध
* 15 अप्रैल से 3 मई तक केवल आवश्यक सेवाओं की इजाजत मिली
* 17 मई को उधोग और ऑफिस खुले
* 18 -31 मई विमान सेवा शुरू हुई।

You might also like
Leave a comment