55 साल बाद चली बांग्लादेश के लिए ट्रेन, प्रधानमंत्री ने कहा-ऐतिहासिक सफर   

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना  ने संयुक्त रूप से चिलहटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक को शुरू किया। चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक भारत और बांग्लादेश के बीच हैं।  ये लिंक भारत-पाकिस्तान के बीच हुई 1965 की लड़ाई के वक्त बंद किया गया था। इस लिंक के शुरू होने से बांग्लादेश से असम, बंगाल के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी। बांग्लादेश के पेत्रापोल-बेनापोल सीमा से भारत में प्रवेश करेगी और उत्तर बंगाल के चिलहटी-हल्दीबाड़ी सीमा से निकलेगी। सिलीगुड़ी से चलने वाली ट्रेन चिलहटी, दोमार, तोरनबाड़ी, निल्फामाड़ी, सईदपुर, दर्शना, परबतीपुर और हल्दीबाड़ी से पार निकलने के बाद ट्रेन बेनापोल-पेत्रापोल होते हुए सियालदह पहुंचेगी। शुरुआत में इस लिंक का इस्तेमाल सामान लाने-जाने के लिए किया जाएगा, बाद में पैसेंजर सेवा शुरू हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने गुरुवार को भारत-बांग्लादेश वर्चुअल समिट में शिरकत की। दरअसल, बांग्लादेश 1971 में हुए युद्ध में जीत की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी के चलते इस वर्चुअल समिट का आयोजन किया गया।  प्रधानमंत्री ने बताया कि 7.5 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के जरिए वाया बांग्लादेश पश्चिम बंगाल का असम तक संपर्क आसान हो जाएगा। इस ट्रेन के चलने से दोनों देशों के बीच कारोबारी रिश्ते भी मजबूत होंगे।

इसके अलावा टूरिज्म को भी बल मिलेगा।  दोनों देशों के बीच ढाका से सिलीगुड़ी तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की भी योजना है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता से ढाका तक एक रेल सेवा पहले से ही चलती है। मैत्री और बंधन एक्सप्रेस सेवा दोनों देशों को आपस में जोड़ती है। मैत्री एक्सप्रेस का परिचालन कोलकाता से ढाका के बीच, जबकि बंधन एक्सप्रेस कोलकाता से खुलना शहर के बीच चलती है।

You might also like
Leave a comment