आजमाएं ये 5 टिप्स लंबी चलेगी आपके फोन की बैटरी

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – आजकल हर कोई स्मार्टफोन यूज करता ही है। ऐसे में उन्हें फोन की बैटरी की सबसे ज्यादा चिंता रहती है कि कहीं बैटरी खत्म न हो जाए। कई बार ऐसा होता है कि जब हमें जरूरी काम होता और हमारी बैटरी खत्म होने का सिग्नल दे रही होती है। ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन में छोटी-सी सेटिंग करने भर से आपकी बैटरी लंबी चल सकती है और आपको लो बैटरी की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है।

GPS लोकेशन को ऑफ करें –
लोकेशन सर्विस ऑन रखने से बैटरी की खपत बहुत होती है। कई लोग अपने फ़ोन में अनजाने व गलती से या फिर किसी काम से जीपीएस प्रोसेसिंग पवार को ऑन कर के छोड़ देते है। जिससे बैटरी की बहुत ज्यादा इस्तेमाल होती है। इसे अगर आप जरुरत के समय ही ऑन करते है तो आपके फ़ोन की बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है।

Dark Mode ऑन करें –
अगर आपके स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले है तो अपने फोन का बैकग्राउंड कलर ब्लैक रखें। इससे आपकी बैटरी बचेगी। दरअसल आपके डिस्प्ले में जितना ब्लैक कलर होगा बैटरी उतनी कम कंज्यूम होगी। साथ ही, अपने एंड्रॉयड फोन को अपडेट करते रहें। इससे बैटरी बैकअप से लेकर स्मार्टफोन की परफॉर्मेस में सुधार आता है।

बैकग्राउंड एप्स पर लिमिट रखें –
यदि आपके स्मार्टफोन में बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐप सक्रिय हैं, तो यह अधिक बैटरी की खपत करता है। यदि आप किसी भी ऐप को खोलने के बाद सीधे होम पेज पर जाते हैं, तो ऐप बैकग्राउंड में जारी रहेगा। काम पूरा होने के बाद एप्लिकेशन को रीसेट ऐप्स में बंद करना होगा। फिर आप सेटिंग में जा सकते हैं और किसी भी ऐप को चुन सकते हैं। ऐप को सेलेक्ट करने के बाद आप ‘डोंट रन इन बैकग्राउंड’ भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

बैटरी का उपयोग करने वाले ऐप्स को हटा दे –
कुछ ऐप में कुछ बग या कमियाँ होती हैं। इसलिए ये ऐप सबसे ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं। इसलिए बैटरी बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। बैटरी उपयोगकर्ताओं की निगरानी करें। इसके लिए सेटिंग्स और बैटरी पर जाएं। उस बिंदु पर टैप पावर उपयोग। यहां आपको उन ऐप्स की एक सूची दिखाई देगी जो सबसे अधिक बैटरी का उपयोग करते हैं। उन ऐप्स को अनइंस्टॉल करें जिनकी आपको आवश्यकता नहीं है। यह आपकी बैटरी को बचाने में मदद करेगा।

Auto-Sync को बंद करें –
फोन में बैटरी auto-sync को टर्न ऑफ कर दें। इससे आपकी बैटरी लाइफ बची रहेगी। अगर फोन में इंटरनेट नहीं चला रहे हैं तो वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ बंद रखें। इसके अलावा फोन में NFC फीचर भी ऑफ रखें।

You might also like
Leave a comment