स्पेशल गाड़ियों के लिए डेढ़ गुना किराया किस लिए ? सोशल डिस्टेंसिंग में चलने वाले यात्रियों का रेलवे से सवाल

0

मुंबई, 2 नवंबर – कोरोना को देखते हुए रेलवे बंद है। लेकिन विशेष लोकल और मेल, एक्सप्रेस गाड़ियां चलाई जा रही है। रेलवे यात्रियों ने सवाल किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग और समान स्टॉपेज के बाद भी मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों में अभी भी डेढ़ गंगा ज्यादा भाड़ा क्यों वसूला जा रहा है ?

रेलवे यात्री प्रसाद पाठक ने कहा कि मध्य रेलवे फ़िलहाल तय मेल, एक्सप्रेस गाड़ियां स्पेशल के रूप में चला रही है। कोयना विशेष गाडी है मूल कोयना गाडी जिस स्पीड के साथ चलती है और जहां-जहां रूकती है वह सब इसमें भी है। लेकिन डेढ़ गुना किराया वसूला जा रहा है। हमेशा की तरह गाडी चलकर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकता है। लेकिन यह लूट क्यों की जा रही है ? ऐसा सवाल अधिकतर यात्रियों की है। मुंबई रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष मधु कोटियन ने बताया कि स्टॉपेज समान और सोशल डिस्टेंसिंग होने के बावजूद भाड़ा अधिक वसूलना गलत है। इसे लेकर रेलवे प्रशासन से शिकायत की गई है।

त्यौहार और पर्व में अधिक किराया
मध्य रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कोरोना काल है इसलिए नहीं बल्कि त्यौहार और उत्सव में जब विशेष गाड़ियां चलाई जाती है तो तो उस वक़्त अधिक किराया वसूला जाता है। पिछले कई वर्षों से ऐसा ही हो रहा है। कोरोना काल में अधिक किराया वसूला जा रहा है ऐसा नहीं है।

You might also like
Leave a comment