भारत में लॉन्च हुई कोरोना की ‘सबसे सस्ती’ दवा

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – दवा कंपनी जायडस कैडिला ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिवियर को रेमडेक ब्रैंड नाम से भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है। यह दवा सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी। इसकी 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपये है। भारत में उपलब्ध रेमडेसिवियर का यह सबसे सस्ता ब्रैंड है। यह दवा उसके डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के जरिए पूरे देश में उपलब्ध होगी।

यह कहा प्रबंध निदेशक ने : बता दें कि जायडस कैडिला भारत की दूसरी फार्मा कंपनी है जिसे DCGA से वैक्सीन तैयार करने की अनुमति मिली है। पहली कंपनी Bharat Biotech है जो COVAXIN पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ काम कर रही है। कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. शरविल पटेल ने कहा कि हम चाहते हैं कि कोविड-19 के इलाज में अधिक से अधिक मरीजों तक यह दवा पहुंच सके।

वैक्सीन का क्लिनिकल परीक्षण दूसरे चरण में : इस दवा के लिए ऐक्टिव फार्मसूटिकल इन्ग्रीडीअन्ट (एपीआई) का मैन्यफैक्चरिंग ग्रुप की गुजरात स्थित यूनिट में किया गया है। जायडस कैडिला कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की कोशिश भी कर रही है और जायकोव-डी नाम की यह वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण के दूसरे चरण में है। दूसरे चरण में सेफ्टी के साथ-साथ इम्युनिटी की जांच की जाती है। इस चरण में पता चलता है कि क्या वैक्सीन एंटीबॉडी और इम्युनिटी तैयार कर पा रही है या नहीं।

You might also like
Leave a comment