महाराष्ट्र में ताउते के बाद बंगाल में चक्रवात YAAS का खतरा मंडराया, कई ट्रेनें रद्द
ऑनलाइन टीम: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर चक्रवाती तूफान यास (Cyclone yaas) का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी तूफान के अलर्ट के बाद मध्य रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी है।
दरअसल, मौसम विभाग ने 22 मई से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनाने और 24 मई तक इसके साइक्लोन में तब्दील होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 26 मई को तूफान के पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट तक पहुंचने की संभावना है। तूफान यास के खतरे को देखते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे हाई अलर्ट पर है। रेलवे ने एक दर्जन ट्रेनों को 24 से 26 मई तक रद्द कर दिया है। इसमें बंगाल और ओडिशा की ट्रेनें शामिल हैं।
मध्य रेलवे द्वारा रद्द ट्रेन
1. ट्रेन नंबर 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-भुवनेश्वर स्पेशल जेसीओ 24.5.2021 और 25.5.2021 और ट्रेन नंबर 01020 भुवनेश्वर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई स्पेशल यात्रा शुरुआत दिनांक 25.5.2021 और 26.5.2021 को रद्द रहेगी।
2. ट्रेन नंबर 02145 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी स्पेशल जेसीओ 23.5.2021 और ट्रेन नंबर 02146पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल यात्रा शुरुआत दिनांक 25.5.2021 को रद्द्।