25 हजार करोड़ की डील को लेकर दो ‘धन-कुबेर’ भिड़े, मुकेश अंबानी की राह में खड़े हुए जेफ बेजोस

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – सिंगापुर की एक अदालत ने रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप के बीच हुई डील पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश 25 हजार करोड़ की डील को लेकर है, जिसके लिए दुनिया के दो धनबली आमने-सामने हुए हैं।
दरअसल, 2019 में रिटेल बिजनेस में एफडीआई के नियमों के चलते अमेजन, फ्यूचर ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने से चूक गया था। इसलिए कंपनी ने ग्रुप की अन्य कंपनी FCPL में 49% हिस्सेदारी के लिए 1,430 करोड़ रुपए का भुगतान किया था, जिससे अमेजन को फ्यूचर रिटेल में बड़ी हिस्सेदारी नहीं मिल पाई थी। इसे लेकर पिछले महीने अमेजन ने फ्यूचर समूह के प्रमोटर्स को लीगल नोटिस भेजा था। इसमें कहा गया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के साथ जो उसने डील की है, उससे नॉन-कंपीट कांट्रैक्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बावजूद भी अमेजन, फ्यूचर ग्रुप की मदद करना चाहती है।

इसी साल अगस्त में फ्यूचर ग्रुप ने आरआईएल को रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक और वेयर हाउस बिजनेस को बेच दिया था। इस पर अमेजन ने आपत्ति जताते हुए फ्यूचर ग्रुप के प्रमोटर्स के खिलाफ सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) लीगल केस कर दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन की नजर फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, एफबीबी और अन्य के लोकल आउटलेट पर है, क्योंकि इसके जरिए अमेजन लोकल मर्चेंडाइज प्रोडक्ट्स को कम भाव में बड़े स्तर पर खरीदारों के घर तक एक दिन में ही पहुंच सकता है। अब ऐसी स्थिति में अगर फ्यूचर ग्रुप और आरआईएल के बीच डील पूरी हो जाती है, तो अमेजन और फ्यूचर कूपन के बीच जो साझेदारी है, उसका कोई मतलब नहीं होगा।

रिलायंस ने फ्यूचर ग्रुप के रीटेल और होलसेल बिजनेस को खरीदने के लिए 24,713 करोड़ रुपये में सौदा किया है। कोर्ट के फैसले के बाद रिलायंस ग्रुप की तरफ से मीडिया नोट जारी किया गया है। इस मीडिया नोट में कहा गया है कि रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) को सिंगापुर कोर्ट के इस फैसले के बारे में पता चला है। रिलायंस रीटेल ने फ्यूचर रीटेल के बिजनेस और असेट्स का अधिग्रहण किया है। यह ट्रांजेक्शन उसी के लिए किया गया है। इस डील पर आगे बढ़ने से पहले कानूनी सलाह ली गई है और इंडियन लॉ को ध्यान में रखते हुए इस डील को पूरा किया गया है। साथ ही हम अपने अधिकारों को ध्यान में रखते हुए बिना देरी किए हुए फ्यूचर ग्रुप के साथ जल्द से जल्द ट्रांजेक्शन पूरा करना चाहते हैं।

You might also like
Leave a comment