Anti Corruption Bureau (ACB) Aurangabad | 5 हजार हफ्ता लेनेवाला पुलिस निरीक्षक को एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

/anti-corruption-bureau-acb-aurangabad-acb-aurangabad-arrested-police-inspector-janardan-subhash-salunkhe-while-taking-bribe-of-5000/

औरंगाबाद : Anti Corruption Bureau (ACB) Aurangabad | वालुंज की सीमा से रेत ढोने के लिए व वाहनों पर कार्रवाई न करने के लिए हर महीने 5 हजार रुपये हफ्ता लेने के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर एक पुलिस निरीक्षक (Anti Corruption Bureau (ACB) Aurangabad) को गिरफ्तार किया है।

जनार्दन सुभाष सालुंखे (उम्र 42) गिरफ्तार किए गए पुलिस निरीक्षक का नाम है। औरंगाबाद शहर के ट्रैफिक विभाग के वालुंज में उसकी नियुक्ति थी।

इस मामले में एक 26 वर्षीय युवक ने शिकायत दी है। शिकायतकर्ता के हाइवा को रेत वालुंज की सीमा में ढोने के लिए व हाइवा ट्रक पर कार्रवाई न करने के लिए पुलिस निरीक्षक जनार्दन सालुंखे ने हर महीने 5 हजार रुपये की मांग की। इस शिकायत की जांच शुक्रवार को की गई। इसमें हफ्ता मांगने का खुलासा हुआ। उसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. राहुल खाडे, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल खांबे, उपअधीक्षक रुपचंद वाघमारे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संदीप राजपूत व उनके सहयोगियों ने जाल बिछाया। शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपये लेते हुए जनार्दन सालुंखे को पकड़ा गया।

 

Pune School Update | पुणे में पहली से आठवीं की क्लास अब फुल डे- अजित पवार

Lata Mangeshkar Health Update | लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

Pune Corporation Employees | पुणे मनपा में 600 से ज्यादा कर्मचारी कम किए जाएंगे