टीआरपी घोटाला मामले में अर्नब गोस्वामी आरोपी ; मुंबई पुलिस ने दायर किया चार्जशीट
मुंबई, 22 जून : टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (टीआरपी ) घोटाला मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दूसरा चार्जशीट दाखिल किया है। इस मामले में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद नौ महीने में पुलिस ने अर्नब गोस्वामी का नाम चार्जशीट में दाखिल किया है। पुलिस ने कोर्ट में 1,800 पन्नों का सबूत चार्जशीट में पेश किया है। इसमें गोस्वामी और एआरजी आउटलर मीडिया सहित और चार लोगों के नाम है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 15 लोगों को दोषी बनाया है। इनमें जीन ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कौंसिल (बीएआरसी ) इंडिया के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता और रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी का नाम शामिल है। 24 मई को मुंबई हाई कोर्ट ने गोस्वामी दवारा दायर की गई याचिका के बाद गिरफ़्तारी से सीमित सुरक्षा दी थी। याचिका में पुलिस, खासकर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ गंभीर दुर्व्यवहार के आरोप अर्नब गोस्वामी ने लगाया था।
रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी और दासगुप्ता के बीच व्हाट्सअप चैट से टीआरपी घोटाला सामने आया था। व्हाट्सअप चैट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। इसके बाद दासगुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। नौकरी से निकाले गए सचिन वाजे ने शुरुआत में इस मामले की जांच की थी। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कौंसिल (बीएआरस) से पैसे लेने का आरोप इस दौरान लगा था।