बिहार में कोरोना विस्फोटक, 16 अगस्त तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन

0

पटना. ऑनलाइन टीम – बिहार में कोरोना के विस्फोटक रूप को देखते लॉकडाउन 16 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 269 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक सामने आए 43,591 मामलों में सबसे अधिक पटना जिले में 7,481, भागलपुर के 2,335, मुजफ्फरपुर के 1,943, नालंदा के 1,745, सीवान के 1,341, बेगूसराय के 1,497, गया के 1,819, रोहतास के 1,695, सारण के 1,326, नवादा के 1,213, भोजपुर के 1,252, समस्तीपुर के 1,091, वैशाली के 1,053, पूर्णिया के 1,026 तथा पश्चिमी चंपारण में 1,150 मामले हैं।

ऐसी है आज की स्थिति : आज बुधवार को कोविड-19 के 2,328 नए मरीज मिले, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,919 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 संक्रमितों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 269 हो गई है। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67. 03 प्रतिशत है। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 16,275 नमूनों की जांच हुई है।

You might also like
Leave a comment