corona free village in maharashtra | कोरोना मुक्त गांव में 10वीं और 12वीं की कक्षा शुरू की जाए? परिस्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

0

मुंबई (Mumbai Hindi News) : पुलिसनामा ऑनलाइन (policenama online hindi)-  कुछ महीने से कोरोनामुक्त हुए व भविष्य में कोरोना मुक्त रखने का आश्वसन देनेवाले गांवो (corona free village in maharashtra) में 10वीं और 12वीं की कक्षा शुरू की जाएगी क्या, इसकी जांच शिक्षा विभाग द्वारा की जाए, ऐसा आदेश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने दिया है। corona free village in maharashtra | tests starting 10th and 12th classes corona free villages instructions given chief minister uddhav

शिक्षा विभाग की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई।
स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Education Minister Varsha Gaikwad) और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोरोनामुक्त (corona free) हुए व भविष्य में कोरोना मुक्त रहे ऐसी सिर्फ गवाही नहीं बल्कि इसके अनुसार काम करनेवाले गांव के बारे में विचार करे, ऐसा मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया।

12वीं के छात्रों का मूल्यांकन करते हुए सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) द्वारा जारी किए गए।
12वीं के मूल्यांकन के आधार पर साथ ही राज्य द्वारा निर्धारित 10वीं के मूल्यांकन के अनुसार सर्वे करें।
इसके अनुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ऐसा मुख्यमंत्री ने कहा।

कोरोना की वजह से माता-पिता खोनेवाले छात्र के पहली से 12वीं तक के शैक्षणिक खर्च का भार सरकार द्वारा उठाए जाने की योजना प्रस्तावित की जा रही है, यह जानकारी गायकवाड ने दी।
इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रिस्पॉन्स दिया।
इसके लिए निधि के साथ प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में मान्यता के लिए प्रस्तुत करे।
ऐसा सुझाव उन्होने गायकवाड को दइया।

हिवरे बाजार पैटर्न

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पोपटराव पवार (Popatrao Pawar) के नेतृत्व में हिवरे बाजार (जि. अहमदनगर) में स्कूल शुरू हुआ है।
गांव कोरोना मुक्त होने की वजह से जिला प्रशासन की सहायता से संभव हुआ है।
इसी पृष्ठभूमि पर राज्य में अब सर्वे किया जाएगा।

राज्य के सभी स्कूल खोले जाएं: पोपटराव पवार

कोरोना नियमों की सही तरीके से अमलबाजी करते हुए राज्य के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शुरू करने की अनुमति दें।
यह मांग हिवरे बाजार के सरपंच पोपटराव पवार ने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से की।

Web Title : corona free village in maharashtra | tests starting 10th and 12th classes corona free villages instructions given chief minister uddhav

by-election announcement | महाराष्ट्र : नागपुर सहित राज्य के पांच जिलों में जिला परिषद् व पंचायत समिति के उपचुनाव की घोषणा

You might also like
Leave a comment