Coronavirus : दुनियाभर में कोरोना से हो चुकी 2.76 लाख लोगों की मौत, कुल मरीजों की संख्या 40 लाख के पार

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2.76 लाख से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 40 लाख को पार कर गई है। जबकि 13 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 78 हजार को पार कर गई है और 13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

वर्ल्‍डोमीटर के मुताबिक, 8 मई तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्‍या 4,012,770 हो गई है। कोविड-19 से मरने वालों की संख्‍या भी इस दौरान बढ़कर 276,215 हो गई है। हालांकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी बढ़ी है और यह 1,385,123 हो गई है। अमेरिका में सबसे ज्‍यादा 1,321,785 लोग संक्रमित हुए हैं और यहां 78,615 लोगों की मौत हो चुकी है।

दूसरे स्‍थान पर स्‍पेन है, जहां 260,117 लोग संक्रमित हैं और 26,299 लोगों की जान गई है। तीसरे स्‍थान पर इटली है, यहां 217,185 लोग संक्रमित हुए हैं और 30,201 मौत हुई हैं। ब्रिटेन में 211,364 संक्रमित और 31,241 मौत हुई हैं। रूस में अबतक इस बीमारी की चपेट में 187,859 लोग आ चुके हैं और यहां अभी तक 1723 लोगों की जान गई है।

 

You might also like
Leave a comment