Gold Futures Price : लॉकडाउन में सोने की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी, चांदी में भी जबरदस्त उछाल

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन  – लॉकडाउन के आगे बढ़ते ही फिर से एक बार सोने की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हो गई। घरेलू वायदा बाजार में सोना सोमवार को अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच जून 2020 के सोने की वायदा कीमत 389 रुपए की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 47,770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव भी सोमवार सुबह अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर ट्रेंड कर रहा था।

यह 391 रुपए की बढ़त के साथ 47,960 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वैश्विक कीमतों में उछाल और लॉकडाउन के आगे बढ़ने के कारण सोने की घरेलू वायदा कीमतों में यह तेजी देखने को मिल रही है।

चांदी में भी जबरदस्त उछाल –
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में सोमवार को जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोमवार सुबह तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 2.79 फीसद या 1,302 रुपए की जबरदस्त बढ़त के साथ 48,020 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.71 फीसद या 12.50 डॉलर की बढ़त के साथ 1768.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, इस समय सोने का वैश्विक हाजिर भाव 1 फीसद या 17.46 डॉलर की बढ़त के साथ 1,761.13 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों में भी सोमवार सुबह बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोमवार सुबह चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 3.13 फीसद या 0.52 डॉलर की बढ़त के साथ 17.13 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोमवार सुबह 2.87 फीसद या 0.49 डॉलर की बढ़त के साथ 17.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

You might also like
Leave a comment