कोरोना काल में कैसे करें सेफ ट्रेवल्स, यहां जानें

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – भारत समेत पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना का कहर है। ऐसे वक़्त में घर से बाहर ट्रेवल करना खतरे से खाली नहीं है। हर दिन कोरोना के लाखों मामले सामने आ रहे है। जबकि हजारों की संख्या में मौतें हो रही है। ऐसे में आज हम आपको बताते है कि कोरोना काल में आप कैसे सेफ ट्रेवल्स कर सकते है।

– सफर के दौरान ऐसी जगहों में ट्रेन के हैंडल, सीटों, टैक्सी के दरवाजे आदि को छूने से बचें, क्योंकि यहां से संक्रमण होने का खतरा बना रहता है।

– जब आप सार्वजनिक वाहन में सफर करें तब उसमें भीड़ कम हो। आप चाहे तो समय से पहले अपने घर से निकल सकते हैं ताकि आप भीड़ के सपर्क में न आ पाएं।

– अपने साथ सैनिटाइजर जरूर रखें व समय-समय पर इसका इस्तेमाल करते रहें।

– जो लोग खांस या छींक रहे हैं, उनसे दूरी बनाकर रखें।

– सफर के बाद सबसे पहले अपने हाथों को सैनिटाइज करें।

– ट्रेवल करते समय आप अपने चेहरे को बार-बार न छुएं।

– अगर आपके पास विकल्प हो तो आप ऐसी सीट चुनें, जो खिड़की के पास हो। ऐसे में आपको संक्रमण होने का खतरा भी कम होता है। यह कई शोधों में भी पाया गया है।

– यदि आप उस इलाके से आते हैं, जहां संक्रमित व्यक्ति अधिक हैं तो इस जगह के सार्वजिनक साधन का इस्तेमाल न करें। यह नुकसानदायक हो सकता है।

– घर से निकलने से पहले मास्क का इस्तेमाल कर लें। उसके बाद इसे हटाने के बारे में न सोचें व पूरे समय घर से बाहर रहने पर इसका इस्तेमाल करें।

You might also like
Leave a comment