भारत के वैज्ञानिकों की उपलब्धि… बिना दर्द शरीर में दवा पहुंचाएंगी सुई, जानवरों पर परीक्षण सफल

0

कोलकाता. ऑनलाइन टीम – अब बिना किसी दर्द के बड़ी दवा के अणुओं को आसानी से सूई के जरिए दिया जा सकेगा। आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने ऐसी सूक्ष्म सुई बनाई है। इसका इस्तेमाल लसीका प्रणाली इंसुलिन वितरण या किसी बीमारी के लिए मेडिकेशन के लिए भी किया जा सकता है, इसमें कैंसर के कुछ प्रकार और कोविड-19 वैक्सीन भी शामिल हैं।
इस शोध के मुख्य शोधकर्ता प्रोफेसर तरूण कांति भट्टाचार्य का कहना है कि हमने उच्च शक्ति ग्लास कार्बन माइक्रोनीडल तैयार की है, जो त्वचा प्रतिरोधी बलों का सामना कर सकता है। इस सूक्ष्म सूई की मदद से मरीज के शरीर में आसानी से दवा का प्रवाह किया जा सकता है, इसमें मरीज को बिना किसी दर्द के दवा दी जाएगी। सूई की डिजाइनिंग आयनिक पॉलिमर मेटल कम्पोजिट मेम्ब्रेन आधारित माइक्रोपम्प की है, जो नियंत्रित और सटीक तरीके से दवा के अणुओं के प्रवाह दर को बढ़ाती है।

उन्होंने कहा कि संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के विभाग ने न सिर्फ सूक्ष्म सूई के व्यास के आकार को कम किया, साथ ही उसकी मजबूती भी बढ़ा दी ताकि त्वचा में चुभने के दौरान सूई (नीडल) टूट ना जाए। भविष्य में इस सूक्ष्म सूई को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जानवरों पर इसका परीक्षण सफल रहा है। भारत में इसके पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया है।

You might also like
Leave a comment